Chhath Puja 2021: छठ का पहला अ‌र्घ्य आज, जानें UP के 10 शहरों में सूर्यास्त का समय

बुधवार को छठ पर्व का तीसरा दिन है. आज के दिन खरना पर्व मनाया जा रहा है. आज के ही दिन सूरज को पहला अर्ध्य दिया जाएगा. आइए जानते हैं यूपी के शहरों में सूर्यास्त का समय....

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2021 11:37 AM

Chhath Puja 2021: लोक आस्था और निष्ठा के पर्व छठ की शुरुआत सोमवार से हो चुकी है. आज बुधवार को छठ पर्व का तीसरा दिन है. आज छठ का खरना पर्व मनाया जा रहा है. इस दिन शाम को श्रद्धालु डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर सुख समृद्धि की कामना करते हैं. व्रतधारी सूर्य को अर्घ्य देकर ही अपना व्रत खत्म करते हैं. ऐसे में प्रदेश के व्रतधारियों को ये बताना जरूरी हो जाता है कि कितने बजे सूर्यास्त होगा.

यूपी के शहरों में सूर्यास्त का समय

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शाम 5:18 मिनट पर सूर्यास्त होगा. इसके अलावा, प्रयागराज में शाम 5:17 पर, वाराणसी शाम 5:18 पर, गाजियाबाद में शाम 5:29 पर, नोएडा में शाम 5:30 पर, बलिया में शाम 5:07 पर, गोरखपुर में शाम 5.09 पर, बरेली शाम 5:22 पर, मेरठ शाम 5:28 पर, अलीगढ़ में शाम 5:28 मिनट पर सूर्यास्त होगा.

छठ का पहला अ‌र्घ्य आज

कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि के दिन छठ पर्व मनाया जाता है. इस बार छठ पर्व की शुरुआत 8 नवंबर से हुई. ऐसे में आज बुधवार, 10 नवंबर की शाम को डूबते सूरज को पहला अर्ध्य दिया जाएगा. छठ पर्व के दौरान 36 घंटे निर्जला व्रत रखा जाता है. पर्व के दौरान सूर्य देव और छठी मैय्या की पूजा के बाद उन्हें अर्घ्य दिया जाता है.

Next Article

Exit mobile version