Chhath Puja Special Train: छठ पूजा को देखते हुए भारतीय रेलवे ने राजस्थान से उत्तर प्रदेश जाने वालों के लिए स्पेशल फेस्टिवल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. इस ट्रेन को उदयपुर सिटी-किशनगंज (09623) नाम दिया गया है. स्पेशल ट्रेन 7 नवंबर की शाम चार बजे उदयपुर सिटी से रवाना होगी. रेलवे की फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन एक फेरे के लिए चलाई जाएगी. यह उत्तर प्रदेश के कई शहरों से गुजरेगी.
रेलवे की फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 7 नवंबर को उदयपुर सिटी से शाम 4:00 बजे रवाना होगी. अगले दिन यह ट्रेन उत्तर प्रदेश के कई शहरों से गुजरेगी. अगर आप भी राजस्थान से उत्तर प्रदेश आना चाहते हैं तो इस फेस्टिवर स्पेशल ट्रेन में रिजर्वेशन कराना नहीं भूलें. यह ट्रेन उत्तर प्रदेश से गुजरकर किशनगंज पहुंचेगी.
-
04:20 बजे:- मथुरा
-
05:02 बजे:- हाथरस सिटी
-
06:15 बजे:- कासगंज
-
08:35 बजे:- फर्रूखाबाद
-
12:10 बजे:- कानपुर
-
14.00 बजे:- लखनऊ
वापसी में फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन (09624) किशनगंज से रवाना होकर उदयपुर सिटी पहुंचेगी. यह ट्रेन 11 नवंबर को किशनगंज से सुबह 5.20 बजे खुलेगी. यह अगले दिन रात को 2.25 बजे लखनऊ पहुंच जाएगी. छठ के लिए राजस्थान से आने-जाने वाले यात्रियों के लिए इस फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन शुरू किया गया है.