Chhath Puja 2021: छठ पर्व पर सार्वजनिक अवकाश को लेकर सचिवालय ने जारी किया शासनादेश, जानें क्या रहेगा बंद
सीएम ने छठ महापर्व के उपलक्ष्य में 10 नवंबर को अवकाश घोषित करने का निर्देश दिया है.
Lucknow News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आस्था और निष्ठा के महापर्व छठ पर अवकाश घोषित किया है. सीएम ने छठ महापर्व के उपलक्ष्य में 10 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने का निर्देश दिया है. पर्व को लेकर लखनऊ, मेरठ और वाराणसी जिलाधिकारी ने बुधवार को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है.
Government of Uttar Pradesh issues order that the District Magistrates can declare public holiday on 10th November in the districts where #ChhathPuja is celebrated on a large scale. pic.twitter.com/C5CVthWwqR
— ANI UP (@ANINewsUP) November 9, 2021
सार्वजनिक अवकाश की घोषणा के बाद सरकारी कॉलेज, स्कूल आदि बंद रहेंगे. ट्रेजरी खुला रहेगा. सीएम के निर्देश पर सचिवालय प्रशासन और संबंध में दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं. सरकारी छुट्टियों की लिस्ट में छठ पर छुट्टी निर्बंधित अवकाश के रूप में शामिल है.
प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन जितेंद्र कुमार के अनुसार, जिन जिलों में छठ पर्व बड़े स्तर पर मनाया जाता है, उन जिलों में डीएम स्थानीय अवकाश घोषित करेंगे. इसके अलावा जहां डीएम छठ पूजा को अवकाश घोषित करेंगे यदि वहां पांच दिवसीय कार्य दिवस वाले कार्यालय स्थित हैं, तो ऐसे कार्यालयों में भी निगोशिएबुल इंस्ट्रूमेंट एक्ट, 1981 के तहत सार्वजनिक अवकाश रहेगा. अवकाश की घोषणा के बाद शासकीय कार्यालय, संस्थान ,बैंक, ट्रेजरी आदि के काम बंद रहेंगे. ये सभी कार्य 11 नवंबर से फिर शुरू हो सकेंगे.