UP Election 2022: लखीमपुर खीरी में भूपेश बघेल ने दिया नारा- कांग्रेस को वोट दीजिए, किसानों का भला कीजिए
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लखीमपुर खीरी में कांग्रेस की कार्यकर्ता प्रतिज्ञा रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस को वोट दीजिए, किसानों का भला कीजिए.
UP Election 2022: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को लखीमपुर खीरी के केवलपुरवा, ब्लॉक- नकहा में ‘कार्यकर्ता प्रतिज्ञा रैली’ को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. भूपेश बघेल ने कहा कि यूपी में किसानों को समर्थन मूल्य नहीं मिलता है. धान हजार बारह सौ में बिकता है. किसान फसल बेचने के लिए दर-दर भटक रहे हैं. वहीं छत्तीसगढ़ में हमने किसानों का कर्ज माफ किया है. धान और गेहूं 2500 में खरीद रहे हैं.
भूपेश बघेल ने कहा, कांग्रेस की सरकार आई तो किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा. 2500 का गेहूं धान खरीदा जाएगा. कांग्रेस को वोट दीजिए, किसानों का भला कीजिए.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, प्रियंका गांधी महिलाओं के अधिकारों की लड़ाई को आगे बढ़ा रही हैं. उन्होंने नारा दिया है: लड़की हूं लड़ सकती हूं. प्रियंका ने महिलाओं को 40 प्रतिशत टिकट देने का वादा किया है.
Also Read: भूपेश बघेल ने बीजेपी पर बोला हमला, कहा- मोदी का ‘गुजरात मॉडल’ छलावा, देश में ‘छत्तीसगढ़ मॉडल’ की चर्चाभूपेश बघेल ने कहा कि जब महिलाओं पर अत्याचार होता है तो प्रियंका गांधी उनके साथ खड़ी होती हैं. जब दलितों, आदिवासियों और किसानों पर अत्याचार होता है, तो प्रियंका गांधी उनके साथ खड़ी होती हैं. जनता के दुख-दर्द में खड़ा होने वाला कोई दूसरा नेता नहीं है.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, हमसे कहा गया कि किसानों की बात न करें. लखीमपुर कांड के बारे में बात न करें. जिन्होंने किसानों के सीने पर गाड़ी चढ़ा दी, उस टेनी की औलाद की बात न करें. इस देश में लोकतंत्र है या गुंडागर्दी चल रही है? मैं बोल रहा हूं, जो करना है कर लीजिए.
हमसे कहा गया कि किसानों की बात न करें। लखीमपुर कांड के बारे में बात न करें जिन्होंने किसानों के सीने पर गाड़ी चढ़ा दी, उस टेनी की औलाद की बात न करें। इस देश में लोकतंत्र है या गुंडागर्दी चल रही है? मैं बोल रहा हूं, जो करना है कर लीजिए।
— UP Congress (@INCUttarPradesh) December 22, 2021
~ श्री @bhupeshbaghel जी pic.twitter.com/TwTt1HTKUD
Posted By: Achyut Kumar