यूपी सरकार की अभ्युदय निःशुल्क कोचिंग से UPSC में 13 अभ्यर्थी सफल, मंत्री ने गिनाए सरकार की योजना के फायदे

प्रदेश के सभी जिला में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत निःशुल्क कोचिंग की सुविधा दी जा रही है. इसमें विषय विशेषज्ञों एवं वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा मार्गदर्शन दिया जाता है.

By अनुज शर्मा | May 24, 2023 8:06 PM

लखनऊ. मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत सिविल सेवा की तैयारी करने वाले 13 अभ्यर्थी ने देश की सबसे बड़ी परीक्षा में सफलता हासिल की है. प्रदेश के सभी जिला में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत निःशुल्क कोचिंग की सुविधा दी जा रही है. इसमें विषय विशेषज्ञों एवं वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा मार्गदर्शन दिया जाता है. समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने सफल अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.

सभी जिला में सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए सरकारी कोचिंग

समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने बताया कि विभाग सभी जिला में सिविल सेवा परीक्षा व प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना संचालित कर रहा है. इसमें, विभाग द्वारा सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के साथ ही इंटरव्यू के लिए विशेष सत्र आयोजित किए जाते हैं. जहां विषय विशेषज्ञों एवं वरिष्ठ आईएएस – पीसीएस अधिकारियों द्वारा अभ्यर्थियों को मार्गदर्शन प्रदान किया जाता है. संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा-2022 में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना एवं परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केंद्रों से 13 अभ्यर्थियों ने सफलता प्राप्त की है.

यूपीएससी में इन लोगों का हुआ चयन  

1.चंद्रकांत बगोरिया, रैंक 75

2.विश्वजीत सौर्यन, रैंक 126

3. मानसी, रैंक 178

4.आयुषी प्रधान, रैंक-334

5.आदित्य प्रताप सिंह, रैंक-341

6. कृतिका मिश्रा, रैंक 401

7. ईशान अग्रवाल, रैंक 409

8.नयन गौतम, रैंक 437

9. श्रीकेश कुमार राय, रैंक 457

10. मनप्रीत सिंह, रैंक 616

11. निधि सिंह, रैंक 748

12. क्षितिज कुमार, रैंक 907

13. रिंकू सिंह राही, रैंक 921

Next Article

Exit mobile version