21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CM योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर ‘भूमि पूजन’ की तैयारियों का जायजा लिया, कहा- 4-5 अगस्त की रात होगा ‘दीपोत्सव’

अयोध्या : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राम मंदिर के शिलान्यास से पहले शनिवार को तैयारियों का जायजा लेने के लिए अयोध्या पहुंचे. उन्होंने राम जन्मभूमि स्थल पर रामलला के दर्शन कर प्रार्थना की. मालूम हो कि पांच अगस्त को राम जन्मभूमि का शिलान्यास किया जाना है. इस कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आनेवाले हैं.

अयोध्या/लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अयोध्या का दौरा किया. राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण स्थल पर पहुंच कर मुख्यमंत्री ने लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न को नये ‘आसन’ पर विराजमान किया. मुख्यमंत्री दोपहर में अयोध्या पहुंचे और पूजा में शामिल हुए. मुख्यमंत्री हनुमान गढ़ी भी गये ओर पूजा की. साथ ही अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों का जायजा लिया.

पांच अगस्त को होनेवाले राम मंदिर के शिलान्यास और भूमि पूजन को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सभी लोग एक साथ शुभ कार्यक्रम के लिए आयेंगे. उन्होंने कहा कि चार और पांच अगस्त की रात को सभी घरों और मंदिरों में ‘दीपोत्सव’ किया जायेगा. उन्होंने कहा कि दीपावली का पर्व अयोध्या से जुड़ा है. अयोध्या के बिना दीपावली के त्योहार की कल्पना नहीं की जा सकती है.

अपने संक्षिप्त दौरे के दौरान मुख्यमंत्री बाद में केशवपुरम गये और उन्होंने राम मंदिर निर्माण के लिए शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया. राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि अयोध्या में मुख्यमंत्री ने राम लला के दर्शन किये और आरती की. इस दौरान श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय और मुख्य पुजारी आचार्य सतेंद्र भी मौजूद थे.

राम मंदिर निर्माण के लिए शिलान्यास समारोह में पांच अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित दौरे से पहले मुख्यमंत्री की अयोध्या की यह यात्रा हुई है. शिलान्यास समारोह के बाद मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के एक सदस्य ने बताया कि कोरोना वायरस महामारी के चलते केवल 200 लोग समारोह में शामिल होंगे और सामाजिक दूरी के नियम का पालन किया जायेगा.

सूत्रों के अनुसार शिलान्यास समारोह में मंदिर आंदोलन से जुड़े पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, भाजपा नेता मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती, विनय कटियार, साध्वी रितंभरा सहित तमाम नेताओं और साधु संतों को आमंत्रित किया गया है.

Posted By : Kaushal Kishor

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें