world environment day : लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के साथ- साथ पर्यावरण को बचाने के लिए उत्तर प्रदेश की ग्राम पंचायतें ‘वॉटर टैक्स’ वसूली करेंगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि ‘हर घर नल’ योजना के माध्यम से घरों तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है. ग्राम पंचायतें यूजर चार्ज के माध्यम से हर घर नल योजना के प्रबंधन एवं जल संरक्षण का कार्य करें. सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आयोजित ‘रेस फॉर लाइफ सर्कुलर इकोनॉमी एंड लोकल क्लाइमेट एक्शन’ कॉन्फ्रेंस को उद्घाटन के बाद संबोधित कर रहे थे.
ऋषि मुनियों द्वारा रसे गए मंत्रों को पर्यावरण से जोड़ते हुए कहा कि भारतीय मनीषियों ने जब अपने मंत्रों को रचा होगा, उस समय उन्होंने इस चराचर जगत से जुड़ी हुए प्रत्येक वस्तु के कल्याण की बात की ”जल में शांति हो, पृथ्वी में शांति हो, अंतरिक्ष में शांति हो. इसमें शांति का मतलब है कि हम इसे प्रदूषण से मुक्त करें.”मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसंरक्षण पर जोर देते हुए कहा कि हर ग्राम पंचायत में तालाब-पोखरा का पुनरुद्धार कराना होगा. उसको वृक्षारोपण से आच्छादित कीजिए. प्रयास कीजिए कि उसमें गंदा पानी न जाए, बरसात का पानी भी छन करके जाए, जिससे गांव में जल संरक्षण व जल का स्तर बढ़ेगा.हर गांव हरा-भरा दिखेगा, गांव में बीमारियां नहीं आएंगी, जल का संकट नहीं होगा.
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आयोजित 'रेस फॉर लाइफ सर्कुलर इकोनॉमी एंड लोकल क्लाइमेट एक्शन' कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन करते #UPCM @myogiadityanath https://t.co/nQBv1EiFdp
— Government of UP (@UPGovt) June 5, 2023
मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने कहा पीएम मोदी का संकल्प है कि 2070 तक भारत कार्बन उत्सर्जन जीरो कर दिया जाए. इसके लिए सोल्यूसन फॉर प्लास्टिक पाल्यूशन की दिशा में काम करना होगा. लोगों को सोचना होगा कि हम कैसे प्लास्टिक खासकर सिंगल यूज प्लास्टिक की समस्या को दूर करें. मुख्य सचिव ने कहा कि प्लास्टिक को प्रतिबंधित करने के कई अभियान चलाए गए लेकिन यह जनभागीदारी के बिना सफल नहीं हो सकते. इस कार्यक्रम में यूपी सरकार के मंत्री, सांसद, विधायक और अधिकारी मौजूद रहे.