UP News: मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने मंत्रियों के जिलों के निरीक्षण को लेकर अफसरों को निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि मंत्रिगण सप्ताह के अंतिम तीन दिन जनपदों का भ्रमण करेंगे. जिलाधिकारी संक्षेप में एक प्रभावशाली प्रस्तुतिकरण तैयार करें. भ्रष्टाचार के मामले में अधिकारी जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करें.
मुख्य सचिव ने निर्देश दिया है कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी कार्यालयों में समय पर उपस्थित रहें. अपराधियों के विरूद्ध न्यायालयों में लम्बित वादों की प्रभावी पैरवी कराकर सजा दिलायी जाये. उन्होंने निर्देश दिया कि यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिये शहरों को अवैध टैक्सी/बस स्टैण्ड से मुक्त किया जाए.
Also Read: UP New Chief Secretary: आईएएस दुर्गा शंकर मिश्र होंगे यूपी के नए मुख्य सचिव, आज ग्रहण करेंगे पदभार
मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने कहा कि धर्मस्थलों पर लाउडस्पीकर का उपयोग निर्धारित डेसीबल पर ही हो. लाउडस्पीकर की आवाज से आम जनता को तकलीफ न होने पाये. उन्होंने अमृत सरोवर के स्थल चयन की कार्यवाही शीघ्र पूर्ण कराने का निर्देश दिया.
Also Read: रिटायरमेंट के पहले 6 महीने का एक्सटेंशन, मिला UP के मुख्य सचिव का जिम्मा, जानें कौन हैं IAS दुर्गा शंकर मिश्र
मुख्य सचिव ने कहा कि वर्षा ऋतु से पूर्व नगर निकायों में नालों की सफाई तथा जल निकासी की समस्या का समाधान 31 मई तक करा लिया जाए. उन्होंने कहा कि पीएम स्वनिधि योजना के अन्तर्गत 28 व 29 अप्रैल को आयोजित मेगा कैम्प में अधिक से अधिक आवेदनों का निस्तारण कराया जाए. स्वामित्व योजना का कार्य समय से पूर्ण कराने के लिये डीएम तहसीलदार माइक्रो प्लान तैयार करें.