17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लखनऊः गोमती नदी में मां के सामने डूबा मासूम, 18 घंटे बाद भी बच्चे को नहीं ढूंढ पाई SDRF, धरने पर बैठे परिजन

लखनऊ से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. मंगलवार दोपहर रिवरफ्रंट पर खेलते हुए 9 साल का बच्चा राज गोमती नदी में गिर गया. बताया जा रहा है मासूम टूटी रेलिंग के पास खेल रहा था. इस दौरान उसका पैर फिसल गया और वो टूटी हुई रेलिंग से सीधे गोमती नदी में गिर गया.

लखनऊः यूपी के लखनऊ रिवरफ्रंट पर मंगलवार दोपहर एक नौ साल का मासूम गोमती नदी में गिर गया. एसडीआरएफ की टीम कल से ही बच्चे को खोजने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया है. अभी तक मासूम का कुछ पता नहीं चल सका है.

गोमती नदी में गिरा 9 साल का मासूम

दरअसल चार अप्रैल दिन मंगलवार को 9 साल का राज गोमती रिवरफ्रंट पर बच्चों के साथ खेल रहा था. इस दौरान उसकी मां पार्वती यहां कपड़ा धुल रही थी. टूटी रेलिंग के पास खेलते समय अचानक राज का पैर पास में रखी साबुन पर पड़ा और वह फिसल गया. जिससे वह नदी में जा गिरा. पार्वती ने शोर मचाया साथ ही पास में रखे प्लास्टिक के डंडे से उसे निकालने की कोशिश की, लेकिन राज तक तब नदी में बह गया.

हजरतगंज की लक्ष्मण मेला के पास हादसा

हजरतगंज की लक्ष्मण मेला सिकंदनगर बस्ती द्वितीय में रिक्शा चालक संतोष कुमार, पत्नी पार्वती, नौ साल के बेटे राज, पांच साल के युगराज और एक साल की बेटी राशि के साथ रहता है. मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे पार्वती अपने बेटे राज को लेकर रिवरफ्रंट पर कपड़ा धुलने गई. जहां टूटी रेलिंग के पास खेलते समय अचानक राज का पैर फिसल गया और वह नदी में जा गिरा. मौके पर कई युवक नदी में उतरे लेकिन तब तक बच्चे का पता नहीं चला. सूचना पर हजरतगंज पुलिस और पीएसी की फ्लड यूनिट पहुंच गए. फिलहाल अभी तक बच्चे की तलाश जारी है.

Also Read: लखनऊ के आशियाना में एक साल से खुदी पड़ी है सड़क, जिम्मेदार नहीं ले रहे सुध, प्रदूषित हवा से लोग बेहाल क्या बताया अधिकारी ने

लखनऊ में गोमती नदी में 9 साल के बच्चे की डूबने से मौत हो गई. एडीएम हिमांशु गुप्ता ने बताया सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम को मौके पर भेजा गया. कल अंधेरा होने के कारण तलाशी अभियान रोक दिया गया. लेकिन आज फिर से शुरू कर दिया गया है. शव खोजने का प्रयास जारी है.

18 घंटे बाद भी बच्चे को नहीं ढूंढ पाई SDRF

18 घंटे बाद भी बच्चे को SDRF नहीं ढूंढ पाई. प्रशासन के देर से पहुंचने से परिवार में रोष. परिवार के साथ स्थानीय लोग धरने पर बैठे. रात हो जाने पर SDRF ने रोका था सर्च ऑपरेशन सुबह तड़के फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ. अभी SDRF की टीम, स्थानीय गोताखोर तलाश में जुटे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें