Loading election data...

Raksha Bandhan 2023: गोरखपुर में बच्चों को खूब भा रही बजरंगबली और मोटू पतलू वाली राखी

Raksha Bandhan 2023: गोरखपुर में राखी त्यौहार को देखते हुए बाजारों में काफी भीड़ देखने को मिल रही है. इस बार बाजारों में मोटू पतलू,डोरेमान, हुनमान, श्री कृष्ण वाली राखी की खूब मांग हैं. राखी बेचने वाली दुकानदारों की माने तो हनुमान जी और कार्टून मोटी पतलू वाली राखी की डिमांड सबसे ज्यादा हैं..

By Rajneesh Yadav | August 30, 2023 8:54 PM

Raksha Bandhan 2023: गोरखपुर में राखी त्यौहार को देखते हुए बाजारों में काफी भीड़ देखने को मिल रही है. इस बार बाजारों में मोटू पतलू,डोरेमान, हुनमान, श्री कृष्ण वाली राखी की खूब मांग हैं. राखी बेचने वाली दुकानदारों की माने तो हनुमान जी और कार्टून मोटी पतलू वाली राखी की डिमांड सबसे ज्यादा हैं.. गोरखपुर के बाजारों में राखी पर्व को देखते हुए मार्केंट में मोटू, पतलू व भगवान हनुमान की राखी की जमकर बिक्री हो रही है.आपको बता दे कि 31 अगस्त को जनपद में राखी का पर्व मनाया जाना है. जिसको देखते हुए राखी बेचने वाले दुकानदारों ने अलग-अलग तरह की राखियां अपने दुकानों पर लगा रखे है. जिसमे सबसे ज्यादा बिकने वाली रखियो में भगवान हुनमान व मोटू,पतलू की राखी की जमकर बिक्री हो रही है .यह राखी छोटे बच्चे को काफी पसंद आ रहा है. क्योंकि मोटू,पतलू कार्टून को सभी बच्चे काफी पसंद कर रहें है.

Next Article

Exit mobile version