अलीगढ़ में अटल आवासीय विद्यालय में मजदूरों के बच्चे संवारेंगे अपना भविष्य, ले रहे आधुनिक शिक्षा
Atal Awasiya Vidyalaya Yojana 2023: प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शुरू की गयी अटल आवासीय विद्यालय योजना ने मूर्त रूप ले लिया है. मजदूरों के बच्चों को अब आधुनिक शिक्षा मिलनी शुरू हो गई है. अटल आवासीय विद्यालय में श्रमिकों के बच्चे अपना भविष्य संवारेंगे.
Atal Awasiya Vidyalaya Yojana 2023: अलीगढ़, प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शुरू की गयी अटल आवासीय विद्यालय योजना ने मूर्त रूप ले लिया है. मजदूरों के बच्चों को अब आधुनिक शिक्षा मिलनी शुरू हो गई है. अटल आवासीय विद्यालय में श्रमिकों के बच्चे अपना भविष्य संवारेंगे. यहां विद्यालय में छात्रों को खाने, रहने के साथ पठन-पाठन सामग्री और स्कूल ड्रेस उपलब्ध कराई जा रही है. अलीगढ़ के गभाना के टमकोली में बने अटल आवासीय विद्यालय में मंडल भर के 80 विद्यार्थियों का शैक्षणिक कार्यक्रम शुरू हो गया है. शैक्षणिक सत्र 2023-24 में कक्षा 06 के लिए 40 छात्र एवं 40 छात्राएं समेत 80 विद्यार्थियों का चयन प्रवेश परीक्षा के माध्यम से किया गया है. परीक्षा परिणाम के आधार पर अलीगढ़ के 27, हाथरस के 16, एटा के 21 एवं कासगंज के 16 विद्यार्थियों को चयनित किया गया है. प्रवेश परीक्षा में 346 विद्यार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसके लिए प्रत्येक जनपद में एक-एक परीक्षा केन्द्र बनाया गया था.