UP News: चित्रकूट में नाबालिग को हुआ बुआ से प्यार, पुलिस ने केस दर्ज किया तो लड़के ने दे दी जान
उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में रिश्ते की बुआ से प्यार करना एक नाबालिग को महंगा पड़ गया. परिजनों ने लड़की के अपहरण करने का आरोप लगा नाबालिग छात्र पर मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस के खौफ से नाबालिग ने कथित तौर पर सुसाइड कर अपनी जान दे दी है. नाबालिग की मां ने सीएम योगी से न्याय की गुहार लगाई है.
Lucknow : कहते हैं जब प्यार हो जाए तो प्यार करने वाले रिश्ते, नाते, समाज, उम्र कुछ नहीं देखते. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले से सामने आया है. यहां रिश्ते की बुआ से प्यार करना एक नाबालिग को महंगा पड़ गया. परिजनों ने लड़की के अपहरण करने का आरोप लगा नाबालिग छात्र पर मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस के खौफ से नाबालिग ने कथित तौर पर सुसाइड कर अपनी जान दे दी है.
दरअसल, चित्रकूट के सीतापुर इलाके के बान तालाब निवासी तांत्रिक कमलेश जोशी की मुलाकात शिवरामपुर में रहने वाली एक महिला से हुई जो उसे झाड़-फूंक करने के लिए अपने घर ले गई. कुछ दिन बाद इस महिला ने तांत्रिक कमलेश के ऊपर शिवरामपुर थाने में कथित तौर पर दुष्कर्म का मामला दर्ज करवा दिया. जिसके बाद पुलिस ने कमलेश को बुलाकर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. तांत्रिक कमलेश का परिवार अभी इस हादसे से उबर भी नहीं पाया था कि उसे अब इससे भी बड़े हादसे का सामना करना पड़ा.
दोनों परिवारों के बीच है पुरानी रंजिश
तांत्रिक कमलेश के सबसे बड़े बेटे (नाबालिग) का प्रेम संबंध उसके बाबा के भाई की बेटी यानी कि रिश्ते की बुआ के साथ थे. लेकिन दोनों परिवारों के बीच पुरानी रंजिश चली आ रही ही थी. नाबालिग और बुआ दोनों ही हमउम्र थे. लड़की के परिजनों का कहना है कि लड़का उनकी लड़की को अपने साथ लेकर भग गया था. जिसकी जानकारी मिलने पर वह लोग चित्रकूट से उसको वापस लाए थे. दोनों परिवारों के बीच पहले से चली आ रही रंजिश के बीच लड़के की इस हरकत ने आग में घी डालने का काम कर दिया.
नाबालिग की मां ने सीएम योगी से लगाई न्याय की गुहार
लड़की के पिता ने बांदा जिले के अतर्रा थाना में नाबालिग के खिलाफ लड़की के अपहरण की रिपोर्ट लिखा दी. मुकदमा लिख जाने के बाद अटर्रा थाने के एसआई प्रदीप, नाबालिग को थाने आने के लिए बार-बार फोन करने लगे. इससे परेशान नाबालिग ने सल्फास की गोली खाकर कथित तौर पर सुसाइड कर ली. नाबालिग की मां का कहना है कि उसके परिवार पर दुश्मनों की नजर लग गई है. पहले उसके पति को फर्जी मामले में जेल भेज दिया गया. अब उसके लड़के के ऊपर फर्जी आरोप लगाकर उसे परेशान किया जा रहा था. लड़का यह दबाव नहीं बर्दाश्त कर सका और उसने सुसाइड कर ली. मां ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई है.
जो तहरीर प्राप्त होगी उसके आधार पर होगी कार्रवाई- पुलिस अधीक्षक
वही इस मामले में चित्रकूट की पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने बताया कि मृतक छात्र का अपने ही परिवार की एक लड़की के साथ प्रेम प्रसंग था. लेकिन लड़की के परिवार वालों ने जनपद बांदा के थाना अतर्रा में उसके खिलाफ शिकायत की थी. इस मामले में पूछताछ के लिए उसे थाने से उसको फोन आया था. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि शायद उसी के दबाव में आकर उसने सुसाइड कर ली हो.
मामले में पुलिस जांच कर रही है और जो तहरीर प्राप्त होगी उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. मृतक छात्र के पिता को भी कुछ हफ्ते पहले गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. उसके खिलाफ एक महिला ने आईपीसी की धारा 376 के तहत मुकदमा दर्ज करवाया था. लेकिन इस आत्महत्या में उस चीज का प्रभाव परिलक्षित नहीं होता है.