लखनऊ: क्रिसमस सेलिब्रेशन के चलते 25 दिसंबर को राजधानी की नौ सड़कों पर ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा. यह डायवर्जन दोपहर 3 बजे के बाद से लागू होगा. इस दौरान सिर्फ इमरजेंसी सुविधा वाले वाहनों को ही इन रास्तों से गुजरने की अनुमति होगी. इसलिये जरूरी है कि क्रिसमस मनाने निकले लोग ट्रैफिक पुलिस की सलाह का पालन करें. जरूरत पड़ने पर ट्रैफिक हेल्पलाइन 9454405155 पर संपर्क कर सकते हैं.
ट्रैफिक विभाग की एडवाइजरी
-
परिवर्तन चौक चौराहे से आने वाली गाड़ियां मेफेयर, अल्का चौराहे पर नहीं जा सकेंगी. इसकी जगह गाड़ियां कैसरबाग चौराहा अशोक की लाट, केडीस सिंह बाबू स्टेडियम तिराहा, सिकंदरबाग, चिरैया झील संकल्प वाटिका होते हुए जा सकेंगे.
-
केडी सिंह बाबू स्टेडियम तिराहे से गाड़ियां हिंदी संस्थान की तरफ नहीं जा सकेंगी. इसकी जगह एसबीआई तिराहा, सहारागंज से सिकंदरबाग जाया जा सकेगा.
-
मेफेयर तिराहे से गाड़ियां लालबाग चौराहा, बाल्मिकी तिराहा, केडी सिंह बाबू स्टेडियम तिराहा होकर जाएगा.
-
अल्का तिराहे से गाड़ियां बैंक ऑफ इंडिया की तरफ नहीं जा सकेंगी. इसकी जगह मेफेयर या बाल्मिकी तिराहा जाया जा सकेगा.
-
बैंक ऑफ इंडिया तिराहा लीला सिनेमा से गाड़ियां अल्का कैथेड्रिल के बजाय नवल किशोर रोड, लांरेंस टैरेस कालोनी होकर जा सकेंगे.
-
डनलप तिराहा से ट्रैफिक बैंक ऑफ इंडिया या अल्का तिराहा नहीं जा सकेगा. इसकी जगह सप्रू मार्ग या सहारागंज होकर जाया जा सकेगा.
Also Read: राम मंदिर में पूरे देश की दिखेगी झलक, प्राण प्रतिष्ठा में ननिहाल के चावल और ससुराल के मेवा का होगा पहला भोग
-
सेंट फ्रांसिस स्कूल के अंदर और बाहर सड़क पर गाड़ियां पार्क कर सकेंगे.
-
हजरतगंज मल्टी लेवल पार्किंग में वाहन पार्क करने वाले लोग नवल किशोर रोड से जा सकेंगे
-
हजरतगंज चौराहे से अल्का तिराहा, मेफेयर तिराहा
-
अल्का तिराहे से बैंक ऑफ इंडिया तिराहा, शाहजनफ रोड मजार चौराहा तक पार्किंग नहीं होगी