सीएम योगी के स्पष्ट निर्देश, प्रदेश में कोई भूखा न रहे
लखनऊ : जानलेसा कोरोना वायरस के संक्रमण पर अंकुश लगाने की खातिर दिन-रात एड़ी पर खड़े सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोरोना पॉजिटिव के साथ इससे संक्रमित तथा बचे लोगों के लिए हर श्रेणी की तैयारी कर रखी है. रोज अपनी कोर टीम के साथ बैठक करने वाले सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार की बैठक में […]
लखनऊ : जानलेसा कोरोना वायरस के संक्रमण पर अंकुश लगाने की खातिर दिन-रात एड़ी पर खड़े सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोरोना पॉजिटिव के साथ इससे संक्रमित तथा बचे लोगों के लिए हर श्रेणी की तैयारी कर रखी है. रोज अपनी कोर टीम के साथ बैठक करने वाले सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार की बैठक में स्पष्ट निर्देश दिया है कि प्रदेश में कहीं पर भी कोई भूखा न रहे. वितरण प्रणाली को लगातार बेहतर करें, जिससे ग्रामीण के साथ शहरी क्षेत्र के लोग लॉकडाउन का सख्ती से पालन करें.मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अपने कार्यालय, लोकभवन में कोर टीम (टीम-11) के साथ कोरोना वायरस के संक्रमण पर समीक्षा बैठक की.
इसके बाद उन्होंने निर्देश दिया कि लॉकडाउन और इसमें ही हॉट-स्पॉट के रेड जोन में इसका बेहद सख्ती से पालन हो. उन्होंने बताया कि प्रदेश में हाट स्पॉट बस्तियों में 1648 डोर स्टेप डिलिवरी मिल्क बूथ/मैन ने दूध वितरित किया। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि किसी के पास राशन कार्ड अथवा आधार कार्ड हो या न हो, वह शहर का नागरिक हो अथवा गांव का, अगर वह जरूरतमंद है तो उसे खाद्यान्न अवश्य मिले. कम्युनिटी किचन बनाने के लिए हर जिले को दिया गया पैसाइन बस्तियों में 317276 राशन कार्डों पर खाद्यान्य वितरण किया गया है. हमने हर जगह पर कम्युनिटी किचन को लेकर हर जिले में पैसा दिया गया है. यह व्यवस्था बहुत अच्छी चल रही है.
इसे आगे बढ़ाना होगा. उन्होंने कहा अब तो प्रदेश में कम्युनिटी किचन का मोहल्ले वार सर्वे किया जाना है. किसी के पास राशन कार्ड या आधार कार्ड हो ना हो, हर गरीब के पास राशन तथा अन्य जरूरी सामग्री जाना चाहिए.सीएम योगी आदित्यनाथ ने बैठक में मौजूद अधिकारियों कहा कि प्रदेश में इस कठिन दौर में कोई भूखा न रहे. इसके लिए कम्युनिटी किचन की समीक्षा कर लें. हर व्यक्ति को खाद्यान्न जरूर मिले, कोई भूखा न रहे. अगर किसी के पास राशन कार्ड नहीं भी है तो भी उसे खाद्यान्न मुहैया कराया जाये.उत्तर प्रदेश में पीडीएस की 30 जून तक बेहद कठिन तथा बड़ी परीक्षा है. इसमें हमको खरा उतरना ही होगा. प्रदेश के सभी लोग स्वस्थ रहें, उनका स्वास्थ्य सदैव उत्तम रहे. यही हमारी सरकार का प्रयास है.