Lucknow News: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गंधी ने रविवार को गोरखपुर में प्रतिज्ञा रैली को संबोधित किया. रैली में मौजूद छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने इंदिरा गांधी के शासन काल को याद करते हुए कहा कि, पाकिस्तान हम पर हमला करता था और उंगलियां उठाता था. इंदिरा जी ने उस पाकिस्तान को दो भागों में बांटकर इतिहास रच दिया, जिसके बाद एक नए राष्ट्र-बांग्लादेश का उदय हुआ.
Pakistan used to attack us and point fingers at us. Indira ji divided that Pakistan into two parts and created history and led to the rise of a new nation – Bangladesh: Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel, in Gorakhpur pic.twitter.com/hTReNLolAT
— ANI UP (@ANINewsUP) October 31, 2021
सीएम बघेल ने कहा कि, उस समय उन्हें ‘गुंगी गुड़िया’ कहा जाता था, लेकिन जब उन्हें मौका मिला, तो उन्होंने दिखाया कि कैसे एक राष्ट्र को चलाना चाहिए, कैसे इसकी एकता और अखंडता बनाए रखी जानी चाहिए, किसानों का सम्मान कैसे किया जाना चाहिए. जब जरूरत पड़ी तो उसने खुद को बलिदान कर दिया. विपक्ष ने उन्हें ‘दुर्गा का अवतार’ कहा.
कांग्रेस की प्रतिज्ञा रैली में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि, नाथ संप्रदाय में तो गरीब, वंचित, किसान, मज़दूर को गले लगाने की परंपरा है लेकिन योगी आदित्यनाथ जी आपको क्या हो गया कि आप गरीबों के घर में बुलडोजर चलाने लगे? आप योगी आदित्यनाथ हैं या बुलडोजर नाथ हैं?
Also Read: Aligarh News: प्रियंका गांधी के बिना अलीगढ़ में निकली कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा, छोटे बच्चे भी हुए शामिलसीएम ने कहा कि, हमने छत्तीसगढ़ में किसानों का कर्जा शपथ ग्रहण के कुछ घंटों के अंदर माफ कर दिया. हमने संकल्प लिया है की धान 2500 और गन्ना किसानों को 400 एमएसपी देगें. उन्होंने कहा कि हमने छत्तीसगढ़ में 10 हजार गौ साल बनाने का संकल्प किया है और हमने तो गोबर भी खरीदा है.
Also Read: Priyanka Gandhi Gorakhpur Visit: प्रियंका गांधी ने CM योगी के ‘गढ़’ में की किसानों, महिलाओं और ओबीसी की बातइसके अलावा प्रियंका गांधी रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ये सरकार जनता के प्रति आग उगल रही है, हर रोज जनता पर आक्रमण कर रही है. आप लखीमपुर खीरी और आगरा को देखिए जहां पर 30 दलितों को उठाकर तीन दिनों के लिए पुलिस थाना में रखकर निर्बलता से मारा-पीटा गया.