20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CM Fleet Vehicle Accident: सीएम योगी की फ्लीट की टाटा सूमो अनियंत्रित होकर दो कारों से टकराई, 14 घायल

सीएम योगी फ्लीट (CM Fleet Vehicle) के आगे चलने वाली पुलिस की टाटा सूमो शनिवार देर शाम अर्जुनगंज में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इससे 14 लोग घायल हो गए. हादसा अचानक कुत्ता सामने आने से हुआ.

लखनऊ: सीएम योगी की फ्लीट (CM Fleet Vehicle) के एंटी डेमो वाहन टाटा सूमो अनियंत्रित होकर अर्जुनगंज में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. गाड़ी की टक्कर दो कारों से हुई. जिससे 6 पुलिसकर्मियों सहित 14 लोग घायल हो गए. घायलों में महिलाएं व बच्चे भी हैं. सभी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद, डीजीपी प्रशांत कुमार, पुलिस कमिश्नर एसबी शिरडकर सहित अन्य अधिकारी घायलों को देखने अस्पताल पहुंचे थे.

सामने कुत्ता आने से हुआ एक्सीडेंट
बताया जा रहा है कि देर शाम लगभग 8 बजे सीएम योगी आदित्यनाथ की फ्लीट एयरपोर्ट से कालीदास मार्ग स्थित आवास जा रही थी. फ्लीट में सबसे आगे चल रही इंटरसेप्टर ने सड़क पर कुत्ता आने की जानकारी वायरलेस जारी की. पीछे चल रही एंटी डेमो वाहन इससे पहले की सतर्क होता कुत्ता सामने आ गया और गाड़ी का एक पहिया उस पर चढ़ गया. इसके बाद टाटा सूमो अनियंत्रित होकर दो कारों से जा टकरायी. इससे कार में बैठे लोग घायल हो गए. पास में ही खड़ी एक महिला, उसकी बेटी और एक पुलिसकर्मी सहित छह लोग टाटा सूमो की चपेट में आ गए. गाड़ी में बैठे पुलिसकर्मियों को भी चोटे आई. पुलिस की गाड़ी से दुर्घटना होते ही वहां हड़कंप मच गया. आनन-फानन में घायलों को कार से निकालकर अस्पताल भेजा गया. पहले घायलों को सिविल अस्पताल ले जाया गया. जहां से फर्स्ट एड के बाद सभी को केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर भेजा गया है. एंटी डेमो टाटा सूमो में बैठे पुलिसकर्मियों को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये हुए घायल
एक्सीडेंट में एंटी डेमो वाहन में बैठे पीएसी के सिपाही ड्राइवर राम सिंह, हेड कांस्टेबल मो. सलीम, सिपाही विजय प्रताप, शिवम यादव घायल हुए हैं. इसके अलावा एक सिपाही विजय कुशवाहा भी घायल हुआ है. कार सवार एक ही परिवार के मुस्तकीम, पत्नी शहनाज, बेटी अक्शा (6), भांजा खालिद, हसनैन (डेढ़ साल), सड़क के किनारे खड़ी सुशीला व उनकी बेटी प्रिया (14) और कार्तिक त्रिपाटी (14) घायल हुए हैं. सिपाही विजय कुशवाहा (25) और प्रिया की हालत गंभीर बताई जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें