10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में अब बेटियों को मिलेंगे ₹25 हजार, शासनादेश जारी

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत अभी तक यूपी सरकार 15 हजार रुपये देती थी. अब इसे बढ़ा दिया गया है. छह श्रेणियों में दी जाने वाली राशि के संबंधित में महिला कल्याण विभाग ने आदेश जारी कर दिया है.

लखनऊ: मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में अब बेटियों को 25 हजार रुपये दिया जाएगा. अभी तक छह श्रेणियों में 15 हजार रुपये दिए जाते थे, जिसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वित्तीय वर्ष 2024-25 से बढ़ाकर 25 हजार रुपये करने की घोषणा की थी. महिला कल्याण विभाग ने इसका आदेश जारीकर दिया है. इस योजना में बेटियों के जन्म से लेकर स्नातक/डिप्लोमा में प्रवेश पर यह राशि छह श्रेणियों में दी जाती है. इन सभी श्रेणियों में दी जाने वाली राशि में भी बढ़ोतरी की गई है. पहली अप्रैल से इसका लाभ मिलने लगेगा.

महिला कल्याण विभाग की निदेशक संदीप कौर ने बताया कि मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस राशि को बढ़ाने की घोषणा की थी. पहले जन्म के समय दो हजार रुपये दिए जाते थे, जिसे वित्तीय वर्ष 2024-26 से बढ़ाकर 5 हजार रुपये कर दिया गया है. एक वर्ष के सभी टीकाकरण पूर्ण होने पर अभी तक 1 हजार रुपये दिए जाते थे. अब यह राशि बढ़ाकर दो हजार रुपये कर दी गई है. बालिका के कक्षा प्रथम में प्रवेश पर अभी तक 2 हजार रुपये दिए जाते थे. इसे बढ़ाकर अब 3 हजार रुपये कर दिया गया है.

Also Read: Ayodhya: गोवा के सीएम प्रमोद सावंत बोले रामलला का दर्शन करना मेरा सौभाग्य

चौथी श्रेणी के अंतर्गत कक्षा छह में प्रवेश पर अब तक सरकार की तरफ से दो हजार रुपये दिए जाते थे. यह राशि भी अब 3 हजार रुपये कर दी गई है. पांचवीं श्रेणी के तहत कक्षा 9 में प्रवेश पर अभी तक 3 हजार रुपये दिए जाते थे, जो राशि अब बढ़कर पांच हजार हो गई है. वहीं छठवीं श्रेणी में 10वीं या 12वीं उत्तीर्ण कर दो वर्षीय या उससे अधिक अवधि के डिप्लोमा या स्नातक में प्रवेश पर अभी तक बालिका के खाते में 5 हजार रुपये दिए जाते थे. अब इस मद में 7 हजार रुपये दिए जाएंगे. इस तरह पूरी धनराशि 15 हजार से बढ़ाकर 25 हजार रुपये कर दी गई है.

Also Read: Gyanvapi Case: ज्ञानवापी तहखाना मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी, फैसला सुरक्षित

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें