23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम योगी को एक्स पर 27.4 मिलियन लोग करते हैं फॉलो, भारतीय राजनेताओं की लोकप्रियता के मामले में तीसरा स्थान

सीएम योगी की लोकप्रियता ने सोशल मीडिया पर एक नया मुकाम हासिल कर लिया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर सबसे लोकप्रिय राजनेताओं में शुमार सीएम योगी अब फॉलोअर्स के मामले में देश के सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री बन गए हैं.

सीएम योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता ने सोशल मीडिया पर एक नया मुकाम हासिल कर लिया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर सबसे लोकप्रिय राजनेताओं में शुमार सीएम योगी अब फॉलोअर्स के मामले में देश के सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री बन गए हैं. सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर सीएम योगी के पर्सनल अकाउंट @myogiadityanath के कुल 2.74 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स हो गए हैं. इसके साथ ही उन्होंने एक्स पर फॉलोअर्स के मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (2.73 करोड़) को पीछे छोड़ दिया है. इसके साथ ही सीएम योगी एक्स पर पीएम मोदी और अमित शाह के बाद तीसरे सबसे लोकप्रिय राजनेता बन गए हैं. एक्स पर पीएम मोदी के 9.51 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स हैं तो अमित शाह के 3.44 करोड़ फॉलोअर्स हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सोशल मीडिया पहुंच राहुल गांधी और अखिलेश यादव जैसी प्रमुख राजनैतिक हस्तियों से कहीं अधिक है, जिनके एक्स पर क्रमशः 24.8 मिलियन और 19.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं. अपने निजी एक्स अकाउंट के अलावा योगी आदित्यनाथ का निजी कार्यालय अकाउंट @myogioffice भी काफी ध्यान आकर्षित करता है, जिसके फॉलोअर्स की संख्या 10 मिलियन से अधिक है. जनवरी 2019 में शुरू हुआ यह अकाउंट देश का सबसे बड़ा इंडिविजुअल ऑफिस अकाउंट बन गया है.

Also Read: UP BEd 2024: बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी इस बार भी कराएगा बीएड एंट्रेंस एग्जाम, जानें कब से शुरू होगा आवेदन
देश में योगी मॉडल की धूम

सीएम योगी के निर्णायक नेतृत्व और प्रभावशाली फैसलों ने न केवल उन्हें अपार लोकप्रियता दिलाई है, बल्कि अन्य राज्य सरकारों को भी अपराधियों के खिलाफ कड़े कदम उठाने के लिए प्रभावित किया है, जिसे ‘योगी मॉडल’ के रूप में जाना जाता है. हाल ही में अयोध्या में प्रभु श्री राम लला के सफल प्राण प्रतिष्ठा समारोह की सराहना दुनिया कर रही है, जो योगी आदित्यनाथ के सफल नेतृत्व को दर्शाता है.

Also Read: Gyanvapi : व्यासजी के तहखाने का एक लाख श्रद्धालुओं ने किया दर्शन, मसाजिद कमेटी की याचिका पर कल होगी सुनवाई
सीएम योगी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले खिलाफ FIR दर्ज

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले के खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज हुई है. पुलिस आईपी एड्रेस के हिसाब से आरोपी के विषय में जांच कर रही है.बता दें कि ऐशबाग चित्ताखेड़ा निवासी सतनाम सिंह उर्फ लवी का आरोप है कि @anarkaliofara हैण्डल से एक्स पर एक पोस्ट जारी की गई है. जिसमें मुख्यमंत्री के लिए आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया गया है. एक्स पर किए गए इस पोस्ट को लेकर सतनाम सिंह ने हजरतगंज कोतवाली में तहरीर दी.इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि वैमनयस्ता फैलाने, धमकी, अपशब्द बोलने और आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें