22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP NEWS: विभिन्न आपदाओं में 20 लोगों की मौत, प्रभावित परिवारों को CM Yogi ने दी 80 लाख रुपये सहायता राशि

मुख्यमंत्री CM Yogi Adityanath ने प्रदेश में विभिन्न आपदाओं से हुई जनहानि पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने आपदाओं से हुई जनहानि व पीड़ित परिवारों के लिए आर्थिक सहायता भी जारी की है.

लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने विभिन्न आपदाओं से हुई जनहानि व पीड़ित परिवारों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए 80 लाख रुपये की सहायता राशि जारी की है. उन्होंने विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं में घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिये हैं. राहत आयुक्त कार्यालय के अनुसार प्रदेश में 11 फरवरी से 23 फरवरी 2024 के बीच अग्निकांड से 3, आकाशीय बिजली से 6, आंधी-तूफान से 1, बेमौसम अतिवृष्टि से 1, डूबने से 4, मानव वन्य जीव भिड़ंत से 3 और पशु से 2 जनहानि हुई है. इसके अलावा आपदाओं से कुल 10 पशुहानि हुई है.

प्रत्येक परिवार को 4-4 लाख रुपये
सीएम के निर्देश पर जनहानि में प्रत्येक प्रभावित परिवार को 4-4 लाख रुपये राहत राशि दी गई है. बड़े व दुधारू पशुहानि में 37,500 रुपये, छोटे पशुहानि में 4 हजार रुपये, बड़े व गैर दुधारू पशुहानि में 32 हजार रुपये तथा छोटे व गैर दुधारू पशुहानि में 20 हजार रुपये मुआवजा राशि दिये जाने का प्राधान है. फर्रूखाबाद व पीलीभीत में 1-1, बागपत में 2 और गाजीपुर व सोनभद्र में 3-3 पशुहानि हुई है. कुल 10 पशुहानि के सापेक्ष प्रभावित लोगों को मुआवजा राशि दी गई है.

इन जिलों में हुई मौतें
राहत आयुक्त के अनुसार गोंडा, फतेहपुर व फर्रुखाबाद में 1-1 जनहानि हुई है. आकाशीय बिजली से मीरजापुर में 4 व प्रयागराज में 2 जनहानि हुई है. आंधी-तूफान से हमीरपुर में 1 जनहानि हुई है. बेमौसम अतिवृष्टि से प्रयागराज में 1 जनहानि हुई है. डूबने से जनपद गोंडा, गाजीपुर, बागपत, फर्रुखाबाद में 1-1 जनहानि हुई है. मानव वन्य जीव द्वंद से बिजनौर, पीलीभीत और प्रतापगढ़ में 1-1 जनहानि हुई है. पशु से बिजनौर व पीलीभीत में 1-1 जनहानि हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें