Loading election data...

सीएम योगी आदित्यनाथ बिजली आपूर्ति व्यवस्था से नाराज, कहा कहीं भी न हो बिजली कटौती

सीएम योगी आदित्यनाथ प्रदेश ने ऊर्जा विभाग की बैठक में पूर्व निर्धारित रोस्टर के अनुसार सभी क्षेत्रों को बिजली आपूर्ति करने के निर्देश दिये हैं. उन्होंने कहा कि ऊर्जा विभाग व पॉवर कार्पोरेशन इसकी व्यवस्था सुनिश्चित करे. कहीं भी बिजली कटौती न हो.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2022 9:01 PM

Lucknow: सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को ऊर्जा विभाग की बैठक में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में 5 वर्ष में उत्तर प्रदेश का हर गांव नगर, मजरा बिजली से रोशन हुआ है. निर्बाध बिजली आपूर्ति हो रही है. हम पूरे प्रदेश में 24×7 आबाधित बिजली आपूर्ति के लिए संकल्पित हैं.

लेकिन कुछ दिनों से प्रदेश के कई क्षेत्रों में निर्धारित रोस्टर के अनुरूप बिजली आपूर्ति न होने की शिकायतें मिल रही हैं. ऊर्जा विभाग व पॉवर कॉर्पोरेशन यह सुनिश्चित करे कि पूर्व निर्धारित रोस्टर के अनुरूप सभी क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति हो. इसके लिए जो भी व्यवस्था करनी जरूरी हो, बिना देरी की जायें. इस विषय में यूपीपीसीएल की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी.

सीएम ने कहा बिजली की न हो कटौती

सीएम योगी ने कहा कि तेज गर्मी/लू का मौसम चल रहा है. ऐसे में गांव हो या शहर, कहीं भी अनावश्यक बिजली कटौती न हो. जरूरत हो तो अतरिक्त बिजली खरीदने की व्यवस्था करें. ट्रांसफार्मर जलने/तार गिरने जैसी समस्याओं का बिना विलंब निस्तारण किया जाये.

Also Read: उत्तर प्रदेश में बनाए जाएंगे पांच हजार से अधिक अमृत सरोवर, गांवों के लिए साबित होंगे वरदान
जनता से बिजली बिल भुगतान की अपील

बिजली आपूर्ति होती रहे इसके लिए बिल का भुगतान जरूरी है. बिजली का उपभोग करने वाले हर उपभोक्ता की यह ज़िम्मेदारी है कि वह समय से बिजली बिल का भुगतान करे. ऊर्जा विभाग/विद्युत निगमों को बिल के समयबद्ध संकलन के लिए ठोस प्रयास करना होगा. बकायेदारों से लगातार संपर्क करें, संवाद करें. गांवों में स्वयं सहायता समूहों/बीसी सखी के माध्यम से बिल संकलन के लिए विचार करें.

प्रत्येक दशा में यह सुनिश्चित किया जाए कि एक भी उपभोक्ता को गलत बिजली बिल न मिले और सभी को समय से बिल मिल जाए. ओवरबिलिंग या देरी से बिल दिया जाना उपभोक्ता को परेशान तो करता ही है, व्यवस्था के प्रति निराश भी करता है. इससे वह बिल जमा करने के प्रति उत्साहित नहीं होता .ऐसे में समय से बिल और सही बिल दिया जाना सुनिश्चित करें. इसके लिए ठोस कार्ययोजना बनायी जाये.

उन्होंने कहा कि बिजली चोरी करने वालों के विरुद्ध पूरी सख्ती से नियमानुकूल कार्रवाई की जाए। स्लाइन लॉस को न्यूनतम रखने के लिए हर जरूरी कदम उठाए जाएं. बकायेदारों के लिए एकमुश्त समाधान की योजना लागू की जानी चाहिए.

बिजली उत्पादन के लिए कोयले की उपलब्धता सतत बनाये रखी जाए. अभी हमारे पास कोयले की कमी नहीं है, किंतु मांग के अनुरूप कोयले की आपूर्ति सुगम बनी रहे, इसके लिए भारत सरकार से सतत संवाद बनाए रखें.

बिजली के झूलते लटकते तार/बिजली तारों का संजाल न केवल शहर की सुंदरता खराब करते हैं, आए दिन दुर्घटना के कारक भी बनते हैं. बिजली तारों के भूमिगत किए जाने का काम चरणबद्ध रूप से की जा रही है, किंतु इसमें और तेजी की जरूरत है.

Next Article

Exit mobile version