सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा ऐलान, कन्या सुमंगला योजना में अगले साल से मिलेंगे 25 हजार, ऐसे करें आवेदन

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि समाज में बेटियों को उनका उचित स्थान दिलाने के लिए शुरू की गई मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में कन्या के जन्म से लेकर पढ़ाई तक का खर्च राज्य सरकार उठा रही है. अगले वित्तीय वर्ष में 2024-25 में हम इस धनराशि को 15000 से बढ़कर 25000 रुपए करने जा रहे हैं.

By Sanjay Singh | August 30, 2023 1:24 PM

Mukhyamantri Kanya Sumangala Yojana: सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना (Mukhyamantri Kanya Sumangala Yojana) को लेकर बड़ा ऐलान किया है. आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियों की शिक्षा और उनके उज्जवल भविष्य के लिए संचालित इस योजना के तहत अगले वित्तीय वर्ष से 25 हजार रुपए की धनराशि दी जाएगी, अभी तक प्रदेश सरकार योजना के तहत कुल 15 हजार रुपए की धनराशि प्रदान कर रही है.

समाज में बेटियों को उनका उचित स्थान दिलाने के लिए शुरू की गई इस योजना में कन्याओं के जन्म से लेकर उनकी पढ़ाई तक का पूरा खर्च राज्य सरकार उठाती है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अगले वित्तीय वर्ष में 2024-25 में हम इस धनराशि को 15000 से बढ़कर 25000 रुपए करने जा रहे हैं.

अगले वित्तीय वर्ष से इस तरह मिलेगा योजना का लाभ

इसके तहत बेटी के जन्म लेते ही 5000 रुपए की धनराशि सीधे बैंक खाते में भेजी जाएगी. इसके बाद जब कन्या एक वर्ष की होगी तो 2000 रुपए की धनराशि दी जाएगी. पहली कक्षा में जाने पर 3000 रुपए और छठवीं क्लास में जाने पर 3000 रुपए की धनराशि प्रदान की जाएगी.

Also Read: मायावती बोलीं- लोकसभा-विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी बसपा, फेक न्यूज से दूर रहे मीडिया, इमरान मसूद पर किया कटाक्ष

वहीं बेटी के कक्षा 9 में दाखिला लेने पर 5000 रुपए और स्नातक या डिप्लोमा सर्टिफिकेट का कोई कोर्स करने पर तो 7000 रुपए की धनराशि प्रदान की जाएगी. इस तरह प्रदेश सरकार बेटी के जन्म से लेकर उसकी पढ़ाई पूरे होने तक कुल 25000 रुपए की धनराशि प्रदान करेगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा यह प्रदेश की सभी बेटियों के लिए रक्षाबंधन का एक उपहार है. जो डबल इंजन की सरकार बेटियों को उपलब्ध कराने जा रही है.

अभी तक ऐसे मिलता है योजना का लाभ

MukhyaMantri Kanya Sumangala Yojana के तहत वर्तमान में सरकार पात्र परिवार की दो बेटियों को आर्थिक सहायता प्रदान करती है. पहली किस्त बेटी के जन्म के समय दी जाती है. इसमें बच्ची के जन्म के समय 2000 रुपए की पहली किस्त मिलती है. वहीं 1000 रुपए की दूसरी किस्त एक साल बाद जब सभी टीके लग जाते हैं, तब मिलती है. तीसर किस्त 2000 रुपए की पहली कक्षा में प्रवेश के दौरान मिलती है.चौथी किस्त 2000 रुपए की की छठवीं क्लॉस में एडमिशन के दौरान मिलती है. ऐसे ही कक्षा नौ में एडमिशन के समय पांचवी किस्त 3000 रुपए की और अंतिम किस्त 5000 रुपए की छठवीं किस्त स्नातक या डिप्लोमा कोर्स में दाखिला लेने के समय मिलती है.

क्या है MukhyaMantri Kanya Sumangala Yojana की शर्तें

  • लाभार्थी का परिवार उत्तर प्रदेश का निवासी हो.

  • उसके पास स्थायी निवास प्रमाण पत्र हो.

  • निवास प्रमाण पत्र के रूप में राशन कार्ड, आधार कार्वो, वोटर आईडी कार्ड, बिजली या टेलीफोन का बिल मान्य होगा.

  • लाभार्थी की पारिवारिक वार्षिक आय अधिकतम 3 लाख हो.

  • परिवार में अधिकतम दो बच्चे हों.

  • परिवार की दो ही बच्चियों को योजना का लाभ मिल सकेगा.

  • यदि किसी महिला की पहली संतान लड़की है और अगले प्रसव से जुड़वां बच्चियां पैदा होती हैं, ऐसी अवस्था में तीनों बालिकाओं को कन्या सुमंगला योजना का लाभ दिया जाएगा.

  • यदि किसी परिवार ने अनाथ बालिका को गोद लिया हो तो जैविक संतानों तथा कानूनी रूप से गोद ली गई संतानों को सम्मिलित करते हुए अधिकतम दो बालिकाएं इस योजना की लाभार्थी होंगी.

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के लिए कैसे करें आवेदन

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://mksy.up.gov.in/women_welfare/index.php पर जाएं.

  • होम पेज पर नागरिक सेवा पोर्टल पर क्लिक करें.

  • इसके बाद आपके सामने नया पेज खुल जायेगा, यहां आपको I agree पर क्लिक कर continue बटन पर क्लिक करें.

  • अब आपकी स्क्रीन पर योजना के तहत पंजीकरण हेतु रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जायेगा.

  • फॉर्म में सभी जानकारियों को दर्ज करने के बाद send sms otp पर क्लिक करें.

  • अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा इसे दर्ज करें.

  • ओटीपी दर्ज करने के बाद वेरीफाई और साइन इन के विकल्प पर क्लिक करें.

  • फिर आपको खुले पेज में अपनी लॉगिन आईडी – यूजर नाम, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज कर के साइन इन के विकल्प पर क्लिक करना है.

  • इसके पश्चात आपके सामने सुमंगला योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाता है.

  • फॉर्म में बालिका की सभी पूछी गयी जानकारियों को दर्ज करें.

  • अब आपको फॉर्म में बैंक पासबुक की पीडीएफ अपलोड करनी है.

  • सभी जानकारियों को दर्ज करने के बाद GO पर क्लिक कर दें.

  • अब रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के बाद उम्मीदवारों को यदि एक बालिका के लिए आवेदन फॉर्म भरना है तो उन्हें गर्ल चाइल्ड-1 पर क्लिक करना होगा.

  • दूसरी बालिका का आवेदन फॉर्म भरना है तो आवेदक को गर्ल चाइल्ड-2 पर क्लिक करना होगा.

  • फिर आवेदक सामने भरा गया आवेदन फॉर्म खुलेगा वहां आपको अन्य पूछी गयी जानकारियों को दर्ज करना है.

  • सभी जानकारियों को भरने के बाद फॉर्म को सबमिट कर दें.

  • अब आपकी आवेदन प्रकिया पूरी हो जाती है.

इन बातों का रखें ध्यान

योजना के लिए आवेदन ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे. हालांकि ऐसे आवेदक जो ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करने में सक्षम नहीं हैं, वे अपना एप्लिकेशन ऑफलाइन बीडीओ, एसडीएम, प्रोबेशनरी अफसर के कार्यालय में जमा करा करा सकते हैं.

  • Kanya Sumangala Yojana Offline Apply के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले सम्बन्धित कार्यालय में जाना होगा.

  • वहां जाकर आपको कन्या सुमंगला योजना आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा.

  • अब फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारियों को सही सही भरें.

  • सभी जानकारियों को भरने के बाद सम्बन्धित दस्तावेजों को फॉर्म के साथ अटैच करें.

  • अब पूरे फॉर्म को चेक करके उसी कार्यालय में जमा कर देना है.

  • आवेदन के कुछ दिन बाद आपको आपके बैंक खाते के माध्यम से लाभ राशि दे दी जाएगी.

कन्या सुमंगला योजना आवेदन फॉर्म करें डाउनलोड

जो उम्मीदवार ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं, वे ऑनलाइन माध्यम से कन्या सुमंगला योजना आवेदन फॉर्म को प्राप्त कर सकते हैं. योजना हेतु आवेदन फॉर्म के लिए ‘सुमंगला योजना आवेदन फॉर्म डाउनलोड‘ पर क्लिक करें.

हेल्पलाइन नंबर

महिला एवं बाल विकास विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कन्या सुमंगला योजना से सम्बंधित किसी भी प्रकार के प्रश्नों और समस्या से जुड़े शिकायत हेतु हेल्पलाइन नंबर – 18008330100 तथा 18001800300 जारी किया गया है.

Next Article

Exit mobile version