UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आवास एवं शहरी नियोजन विभाग के नवनियुक्त सहायक अभियंताओं को नियुक्ति पत्र बांटे. इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफलतापूर्वक स्थान प्राप्त करने और आवास विभाग में चयनित होने पर सभी नव चयनित इंजीनियरों को मैं बधाई देता हूं. यहां के 46 नव चयनित इंजीनियरों में से 33 को पारदर्शी तरीके से नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है. बाकी के लिए भी प्रक्रिया चल रही है.
I congratulate all the newly selected engineers for successfully securing a place in the Uttar Pradesh Public Service Commission examination and getting selected in the housing department: CM Yogi Adityanath pic.twitter.com/dybBqX12Mh
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 2, 2021
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले 4.5 वर्षों में, हमने सभी सरकारी रिक्तियों को पारदर्शी तरीके से भरा है. लगभग 4.5 लाख युवाओं को विभिन्न विभागों में सरकारी नौकरी मिली है. पारदर्शी व्यवस्था के चलते एक भी नियुक्ति पर कोई उंगली नहीं उठा सकता.
Also Read: अयोध्या में बोले सीएम योगी आदित्यनाथ- पाकिस्तान की जीत पर नहीं, दिवाली पर फुटेंगे फटाखे
सीएम योगी ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में गंभीर रूप से घट रहा भूजल एक प्रमुख मुद्दा है। हमने हर घर में मैपिंग के माध्यम से अनिवार्य वर्षा जल संचयन प्रदान करने के लिए सब कुछ किया ताकि हम भूजल के स्तर को बनाए रख सकें.
Soon, we will accomplish the water level balance in urban areas with enough service and groundwater: UP CM Yogi Adityanath in Lucknow
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 2, 2021
Also Read: UP News: श्रवण कुमार श्रमिक धार्मिक पर्यटन यात्रा 10 नवंबर से होगी शुरू, सीएम योगी दिखाएंगे हरी झंडी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जल्द ही हम शहरी क्षेत्रों में पर्याप्त सेवा और भूजल के साथ जल स्तर संतुलन को पूरा करेंगे.
Posted By: Achyut Kumar