Loading election data...

सीएम योगी ने नव चयनित सहायक इंजीनियरों को बांटा नियुक्ति पत्र, बोले- हमारे ऊपर कोई उंगली नहीं उठा सकता

UP News: सीएम योगी आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ में नव चयनित सहायक इंजीनियरों को नियुक्ति पत्र बांटा. इस दौरान उन्होंने कहा कि एक भी नियुक्ति पर कोई उंगली नहीं उठा सकता.

By Prabhat Khabar News Desk | November 2, 2021 2:39 PM

UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आवास एवं शहरी नियोजन विभाग के नवनियुक्त सहायक अभियंताओं को नियुक्ति पत्र बांटे. इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफलतापूर्वक स्थान प्राप्त करने और आवास विभाग में चयनित होने पर सभी नव चयनित इंजीनियरों को मैं बधाई देता हूं. यहां के 46 नव चयनित इंजीनियरों में से 33 को पारदर्शी तरीके से नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है. बाकी के लिए भी प्रक्रिया चल रही है.


साढ़े चार लाख युवाओं को मिली सरकारी नौकरी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले 4.5 वर्षों में, हमने सभी सरकारी रिक्तियों को पारदर्शी तरीके से भरा है. लगभग 4.5 लाख युवाओं को विभिन्न विभागों में सरकारी नौकरी मिली है. पारदर्शी व्यवस्था के चलते एक भी नियुक्ति पर कोई उंगली नहीं उठा सकता.

Also Read: अयोध्या में बोले सीएम योगी आदित्यनाथ- पाकिस्तान की जीत पर नहीं, दिवाली पर फुटेंगे फटाखे
शहरी क्षेत्रों में घट रहा भूजल प्रमुख मुद्दा

सीएम योगी ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में गंभीर रूप से घट रहा भूजल एक प्रमुख मुद्दा है। हमने हर घर में मैपिंग के माध्यम से अनिवार्य वर्षा जल संचयन प्रदान करने के लिए सब कुछ किया ताकि हम भूजल के स्तर को बनाए रख सकें.


Also Read: UP News: श्रवण कुमार श्रमिक धार्मिक पर्यटन यात्रा 10 नवंबर से होगी शुरू, सीएम योगी दिखाएंगे हरी झंडी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जल्द ही हम शहरी क्षेत्रों में पर्याप्त सेवा और भूजल के साथ जल स्तर संतुलन को पूरा करेंगे.

Posted By: Achyut Kumar

Next Article

Exit mobile version