UP Election 2022: सीतापुर में CM योगी ने दी 116 करोड़ की सौगात, बोले- ‘बबुआ’ इसलिए करते थे नोटबंदी का विरोध
सीएम योेगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘लंबे समय तक शासन करने वाली कांग्रेस, सपा और बसपा की विकासपरक सोच नहीं थी. कांग्रेस पार्टी से पूछा जाना चाहिए कि उसने प्रदेश और देश में साढ़े 5 दशक तक शासन किया फिर प्रतापगढ़ में मेडिकल कॉलेज क्यों नहीं बन पाया?'
CM Yogi Adityanath In Sitapur: सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार को जनपद के लहरपुर विधानसभा क्षेत्र पहुंचे. उन्होंने इस बीच सीएम ने 116 करोड़ रुपए की लागत से बनने वालीं 83 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया. दरअसल, भाजपा प्रदेशभर में जन विश्वास यात्रा कर रही है. इसी कड़ी में यह यात्रा सोमवार को सीतापुर के लिए तय की गई थी.
मुख्यमंत्री दोपहर करीब ढाई बजे लहरपुर के विधानसभा क्षेत्र के अकबरपुर स्थित सूर्य कुंड मंदिर पर बनाए गए हेलीपैड पर हेलीकाप्टर से पहुंचे. यहां से वे कार्यक्रम स्थल पर जाएंगे. इस दौरान वह विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास देखेन और सीएम योगी को सुनने के लिए जनसभा में काफी भीड़ उमड़ी.
इस अवसर पर उन्होंने कहा, ‘आज गरीबों के मकान बन रहे हैं. पहले यह पैसा कहां चला जाता था? यह गरीबों का ही पैसा है, जो सपा, बसपा और कांग्रेस के नेता लूटकर अपने घरों को बनाते थे. आज पैसा दीवारों से निकल रहा है, कमरे नोटों से भरे पड़े हैं. अब जनता को समझ में आ रहा होगा कि बबुआ नोटबंदी का विरोध क्यों करते थे?’
जनपद सीतापुर में ₹116 करोड़ लागत की 83 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास… https://t.co/73YbXnDwhs
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 27, 2021
उन्होंने कहा, ‘लंबे समय तक शासन करने वाली कांग्रेस, सपा और बसपा की विकासपरक सोच नहीं थी. कांग्रेस पार्टी से पूछा जाना चाहिए कि उसने प्रदेश और देश में साढ़े 5 दशक तक शासन किया फिर प्रतापगढ़ में मेडिकल कॉलेज क्यों नहीं बन पाया? विकास, सुशासन और राष्ट्रवाद के मुद्दों पर केवल भारतीय जनता पार्टी ही कार्य कर सकती है और भारतीय जनता पार्टी ने यह कार्य करके दिखाया भी है.’
लहरपुर विधानसभा का ब्योरा
लहरपुर विधानसभा (Laharpur Assembly) सीट उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सीतापुर (Sitapur) जिले में आती है. साल 2017 में लहरपुर में कुल 34.62 प्रतिशत वोट पड़े. 2017 में भारतीय जनता पार्टी से सुनील वर्मा ने बहुजन समाज पार्टी के मोहम्मद जसमीर अंसारी को 9118 वोटों के अंतर से शिकस्त दी थी. लहरपुर विधानसभा सीट सीतापुर के अंतर्गत आती है. इस संसदीय क्षेत्र से सांसद हैं राजेश वर्मा, जो भारतीय जनता पार्टी से हैं. उन्होंने बहुजन समाज पार्टीके नकुल दूबे को 1,00,833 वोट से हराया था.
Also Read: प्रियंका गांधी की गिरफ्तारी से सियासत गरमायी, आगरा और सीतापुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निकाला कैंडल मार्च