Lucknow: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यदि किसी युवा के साथ अन्याय होगा तो जेल जाना तय है. अब हर परीक्षा से पहले मुन्ना भाई उठा लिए जाते है. इससे कई लोगों को तकलीफ होती है. लेकिन, इसकी परवाह नहीं है. मुख्यमंत्री बुधवार को यूपीपीएससी और यूपीएसएसएसी से चयनित 795 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण करने के दौरान संबोधित कर रहे थे. इन्हें चिकित्सा अधिकारी, आबकारी निरीक्षक, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, पूर्ति निरीक्षक, विपणन निरीक्षक, अधिशासी, राजस्व , सहायक चकबंदी व अन्य पदों पर नियुक्ति मिली है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी में कार्य करना देश के किसी भी कार्मिक के लिए गौरव की बात है. उन्होंने कहा कि शासन प्रशासन जैसा काम करेगा वैसी ही धारणा बनती है. आपकी पीढ़ी भाग्यशाली है कि इस सरकार में आवेदन किया. कहीं सिफरिश की जरूरत नहीं पड़ी. आज से संबंधित विभाग का हिस्सा बन गए है. लेकिन, जब शासन की नियत दुराग्रह से प्रेरित हो. भ्रष्टाचार से चयन प्रक्रिया शुरू हो तो अंदाजा लगाया जा सकता है.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने तंज कसते हुए कहा कि पहले की सरकार में भर्ती इसलिए नहीं होती थी क्योंकि आयोग पर प्रश्न चिह्न लगा था. युवा चयन प्रक्रिया पारदर्शी नहीं होने से आत्महत्या तक करते थे.भाई भतीजावाद था. भ्रष्टाचार था. अयोग्य लोग आयोग के अध्यक्ष थे. फिर अंदाजा लगाया जा सकता है कि नियुक्ति की क्या स्थिति होगी.
Also Read: अब्दुल्ला आजम की विधानसभा सदस्यता बहाली पर बनेगी बात? सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई पर टिकी निगाहें
उन्होंने एक समय था जब यूपी के नौजवान के साथ भेदभाव होता था। अब प्रतिभा का सम्मान हो रहा है. प्रतिभावान को आगे बढ़ाएंगे। दूसरे राज्य का होगा तो उसे भी सम्मान मिलेगा. अब यूपी की धारणा बदली है. सम्मान बढ़ा है. आज दुनिया देश की ओर देख रही है.
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने व्यक्ति तभी आगे बढ़ता है, जब उसकी नीयत साफ हो. आपको भी लंबी दूरी तय करनी है. पहले दिन से तय करें कि जहां भी नियुक्ति मिलेगी, वहां ईमानदारी से अपनी जिम्मेदारी को निभाएंगे.