UP Election 2022: सीएम योगी का अखिलेश पर तंज, कहा- बाप मार डारिस अंधियारे में, बेटवा बना बा पॉवर हाउस
UP Election 2022: सीएम योगी ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर तंज कसा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, बाप मार डारिस अंधियारे में, बेटवा बना बा पॉवर हाउस.
UP Election 2022: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर करारा तंज कसा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, बाप मार डारिस अंधियारे में, बेटवा बना बा पॉवर हाउस. सीएम योगी ने यह तंज सपा की तरफ से शुरू प्रदेश में ‘300 यूनिट मुफ्त बिजली पाओ, नाम लिखाओ‘ अभियान की घोषणा होने के बाद कही.
बाप मार डारिस अंधियारे में,
बेटवा बना बा पॉवर हाउस…#वायदे_आजम— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) January 18, 2022
दरअसल, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, सपा व सहयोगियों की सरकार बनने पर 300 यूनिट घरेलू बिजली मुफ़्त पाने के लिए शुरू हो रहे ‘नाम लिखाओ अभियान’ में उत्तर प्रदेश के घरेलू कनेक्शन वाले परिवार नाम लिखाएं और सपा व सहयोगी दलों की सरकार बनाने के लिए अपना खुला समर्थन व्यक्त करें.
‘300 यूनिट मुफ़्त पाओ’
नाम लिखाओ, छूट न जाओसपा व सहयोगियों की सरकार बनने पर 300 यूनिट घरेलू बिजली मुफ़्त पाने के लिए शुरू हो रहे ‘नाम लिखाओ अभियान’ में उप्र के घरेलू कनेक्शनवाले परिवार नाम लिखाएं और सपा व सहयोगी दलों की सरकार बनाने के लिए अपना खुला समर्थन व्यक्त करें। pic.twitter.com/JUQvXUxnq8
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 18, 2022
अखिलेश यादव ने प्रदेश में ‘300 यूनिट मुफ्त बिजली पाओं, नाम लिखाओं‘ अभियान की घोषणा करते हुए कहा कि 19 जनवरी से समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर जाकर इस अभियान का फॉर्म भराएंगे. इसमें कोई छूटे नहीं. यह अभियान डिजिटल प्लेटफार्म पर भी चलेगा.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मंगलवार को पार्टी मुख्यालय, लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए अपील की कि जिन लोगों के पास बिजली का कनेक्शन है, वह उसी नाम से फॉर्म भरें, जिस नाम से बिजली कनेक्शन है. जिनके पास बिजली कनेक्शन नहीं है, वह राशन कार्ड या आधार कार्ड में उल्लेखित नाम लिखाएं.
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ने जनता को ठगा है. बिजली का बिल बढ़ा-चढ़ाकर भेजा जा रहा है. आम जनता बहुत परेशान हैं. कई लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हुई है. समाजवादी पार्टी ने जनता को राहत देने के लिए 300 यूनिट घरेलू बिजली मुफ्त देने की पहले ही घोषणा की है. उन्होंने कहा कि हमें अपनी बात जनता के बीच रखनी है. अब रैली सभा तो होनी नहीं है. चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए हमारे कार्यकर्ता और प्रत्याशी जनता के बीच इस अभियान में जाएंगे.
अखिलेश यादव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में भी बिजली कनेक्शन है. कुछ महीनों से बिजली के बिल नहीं आने की खबरें हैं. कहीं बढ़े हुए हजारों के बिल आ रहे हैं. इस बार जनता का ऐसा करंट लगेगा कि भाजपाइयों की जमानतें जब्त हो जाएगी. खराब मीटर की जगह गुणवत्ता वाले मीटर लगना चाहिए.
Posted By: Achyut Kumar