आईटीआई में नए ट्रेड से खुलेंगे रोजगार के रास्ते, सीएम योगी ने गैर जरूरी कोर्स खत्म करने के दिए निर्देश

सीएम योगी ने आईटीआई में चल रहे कई ऐसे ट्रेड बदलने की बात कही, जिनकी मौजूदा समय में कोई उपयोगिता नहीं है. साथ ही वर्तमान समय के अनुसार, नए ट्रेड शुरू करने के निर्देश दिए हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2021 9:51 AM

Lucknow News: शिक्षा के क्षेत्र में नित नए बदलाव कर रही योगी सरकार ने बुधवार को एक अहम फैसला लिया, सीएम योगी आदित्यनाथ ने उच्चाधिकारियों की बैठक में कहा है कि बदली हुई परिस्थितियों के अनुरूप व्यावसायिक शिक्षण संस्थानों के पाठ्यक्रम में संशोधन की जरूरत है. उन्होंने आईटीआई में चल रहे कई ऐसे ट्रेड बदलने की बात कही, जिनकी मौजूदा समय में कोई उपयोगिता नहीं है.

आईटीआई में शुरू होंगे नए ट्रेड

सीएम योगी ने कहा कि, आईटीआई में कई ऐसे ट्रेड चल रहे हैं जिनकी अब कोई उपयोगिता नहीं है. इसके लिए उन्होंने व्यावसायिक शिक्षा और उद्योग जगत के विशेषज्ञों की एक समिति गठित कर पाठ्यक्रमों की समीक्षा करने के निर्देश दिए. साथ ही समाप्त किए गए ट्रेड्स की जगह वर्तमान समय के अनुसार नए ट्रेड शुरू करने की बात कही. उन्होंने व्यावसायिक शिक्षा विभाग को जल्द इस संबंध में कार्य शुरू करने के निर्देश दिए.

टास्क फोर्स का गठन

इधर, प्रदेश के राजकीय पॉलीटेक्निक और आईटीआई में नए पाठ्यक्रम शुरू कराने के लिए टास्क फोर्स का गठन किया गया है. टास्क फोर्स को एक महीने के अंदर पाठ्यक्रम स्वीकृत कराने का काम दिया गया है.

बढ़ेंगे रोजगार के अवसर

दरअसल, आज के युग में शिक्षा के क्षेत्र में कई अहम बदलाव हुए हैं. ऐसे में आईटीआई के पाठ्यक्रम में भी समय के साथ बदलाव की जरूरत है. इसी क्रम में सीएम योगी ने यह फैसला लिया है, ताकि बाजार के मांग के अनुसार उपयोग में आने वाले नए पाठ्यक्रम तैयार किया जा सकें, और युवाओं को आसानी से रोजगार मिल सके.

Next Article

Exit mobile version