UP By-Election Results 2024: उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में फिर एक बार CM योगी का मैजिक चला है. मतगणना की शुरुआती रुझान से ही बीजेपी और रालोद 7 सीटों पर आगे थी. फिर कुछ देर लिए सपा 4 सीटों पर आगे हो गई. इसके बाद सपा 3 सीटों पर आ गई. काफी देर तक सपा सिर्फ दो सीटों पर आगे रही. इस तरह लगातार उलटफेर हो रहा था. फिर काफी देर तक सपा सिर्फ करहल और सीसामऊ सीट पर आगे रही. ऐसे में शुरुआती बढ़त के बाद सपा किसी तरह दो सीट जीत पायी है.
उपचुनाव के नतीजों पर जश्न मनाएगी बीजेपी
मीरापुर विधानसभा से राष्ट्रीय लोक दल की प्रत्याशी मिथलेश पाल चुनाव 29867 वोटों से जीत गयी हैं. यहां पर RLD प्रत्याशी मिथलेश पाल ने सपा प्रत्याशी सुम्बुल राणा को हराया है. वहीं गाजियाबाद विधानसभा सीट पर बीजेपी के संजीव शर्मा को 96550 मत मिले है. वहीं सपा प्रत्याशी को 27174 वोट प्राप्त हुए है. BSP को 10729 वोट मिले है. बीजेपी प्रत्याशी संजीव शर्मा 69676 मतों से विजयी है. इधर, मुरादाबाद के कुंदरकी विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी की जीत के बाद भाजपाइ रामवीर सिंह को फूल माला पहनाकर जश्न मना रहे हैं.
सपा को बड़ा झटका
अलीगढ़ के खैर विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी सुरेंद्र दिलेर ने 38,251 मतों से जीत दर्ज की है. वहीं करहल से सपा के तेज प्रताप सिंह चुनाव जीते हैं. मिर्जापुर के मझवां विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी सुचिस्मिता मौर्या की जीत तय है. अम्बेडकनगर के कटेहरी विधानसभा उपचुनाव में भाजपा को निर्णायक बढ़त है. 11 हजार वोटों से बीजेपी के धर्मराज निषाद आगे है. कानपुर की सीसामऊ सीट पर समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने जीत दर्ज कर ली है.
फूलपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है. यहां बीजेपी प्रत्याशी दीपक पटेल ने अपने प्रतिद्वंदी मो. मुज्तबा सिद्दीकी को 12 हजार वोटों से शिकस्त दी है. यहां पर सिर्फ औपचारिक घोषणा होना बाकी है. मैनपुरी के करहल विधानसभा सीट पर 25 राउंड की काउंटिंग खत्म हो गई है. इस सीट पर तेजप्रताप यादव 20 हजार से ज्यादा वोट से आगे चल रहे हैं. अभी सात राउंड की काउंटिंग और बची है.
बतादें कि यूपी के इन 9 सीटों के नतीजों पर पूरे देश की निगाहें टिकी हुई थीं. सपा मुखिया अखेलिश यादव और सीएम योगी आदित्यनाथ ने इन उपचुनावों को व्यक्तिगत स्तर पर ले लिया था. यूपी उपचुनाव में सीधा मुकाबला भाजपा और समाजवादी पार्टी के बीच रहा. इस उपचुनाव में भाजपा ने 8 और उसकी सहयोगी रालोद ने एक सीट पर चुनाव लड़ा है. वहीं, सपा ने कांग्रेस के समर्थन से सभी नौ सीटों पर मैदान में है. बसपा ने भी सभी नौ सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारा था.