Loading election data...

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आज गोरखपुर को देंगे बड़ी सौगात, अब लोगों को जाम के जंजाल से मिलेगी निजात

गोरखपुर के दिग्विजयनाथ पार्क में दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी शिरकत करेंगे. नितिन गडकरी 9229 करोड़ रुपए की सौगात लोगों को देंगे. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2023 10:01 AM

गोरखपुर. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में आज सीएम और केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ‘विकास पथ’ की आधारशिला रखेंगे. सोमवार को यानि आज गोरखपुर के दिग्विजयनाथ पार्क में दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी शिरकत करेंगे. नितिन गडकरी 9229 करोड़ रुपए की सौगात लोगों को देंगे. इस धनराशि से 11 महत्वपूर्ण सड़कों व आनंद नगर में एक रेल ओवर ब्रिज का निर्माण किया जाएगा. इसके साथ ही छह बन चुकी सड़कों का लोकार्पण भी नितिन गडकरी के हाथो होना है.

गोरखपुर से नेपाल की राह अब आसान होगी

गोरखपुर से नेपाल की राह अब आसान हो जाएगी. लोगों को गोरखपुर शहर के अंदर जाम से निजात मिलेगी. क्योंकि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सोमवार को जंगल कौड़िया –सौनौली, जंगल कौड़िया– जगदीशपुर, राम जानकी मार्ग व महाराजगंज – निचलौल – ठूठिबारी मार्ग समेत अन्य कई सड़कों का शिलान्यास करेंगे. वही जंगल कौड़िया –जगदीशपुर बाईपास बन जाने से गोरखपुर के चारों तरफ रिंग रोड बन जाएगा. जिससे बाहर से आने वाले लोगों को गोरखपुर शहर के अंदर प्रवेश करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

जाम से मिलेगी निजात

गोरखपुर में रिंग रोड हो जाने से बाहर से आने वाले लोगों के समय की बचत के साथ-साथ उन्हें जाम से भी निजात मिलेगी. वर्तमान समय में बनारस, इलाहाबाद ,बिहार से नेपाल जाने वाले लोगों को गोरखपुर शहर में प्रवेश करना पड़ता है और उन्हें गोरखनाथ रोड होते हुए सोनौली जाना पड़ता है. जिससे लोगों को भीषण जाम झेलनी पड़ती है. लेकिन बाईपास बन जाने से बाहर से आने वाले लोगों को गोरखनाथ रोड कि जाम नहीं झेलनी पड़ेगी.

इनका होना है शिलान्यास

गोरखपुर – जंगल कौड़िया फोरलेन, बड़हलगंज –महारौना घाट सड़क, गोरखपुर बाईपास फोरलेन, महाराजगंज –निचलौल –ठूठीबारी, हड़िया चौराहा –करमैनी घाट, बलरामपुर बाईपास, शोहरतगढ़ –उसका बाजार, सिकरीगंज –बड़हलगंज, छपिया –सिकरीगंज, शोहरतगढ़ बाईपास, गिलौला बाईपास, आनंद नगर में रेल ओवर ब्रिज.

Also Read: गोरखपुर के ‘विकास पथ’ की आधारशिला रखेंगे CM योगी और नितिन गडकरी, 18 राष्ट्रीय राजमार्ग बदलेगा शहर का कायाकल्प
इन सड़कों का होना है लोकार्पण

जंगल कौड़िया –मोहद्दीपुर फोरलेन, बंगाली टोला से बरनाह पूरब पट्टी तक सड़क, छावनी – छपिया तक टू लेन विद पेब्डशोल्डर, कुई बाजार से गोला तक सड़क, भौराबारी से परतावल चौराहा तक सड़क, बभनान से सीसी पेवमेंट का निर्माण होगा. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना निदेशक भावेश अग्रवाल ने बताया कि सोनौली रोड 2700 करोड़ रुपए से बनाई जा रही है. इसके लिए 66 गांव में 150 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया गया है.

मुआवजे वितरण का कार्य पूरा

मुआवजे का वितरण का कार्य लगभग पूरा हो चुका है. वहीं, गोरखपुर बाईपास (जंगल कौड़िया– जगदीशपुर) में लगभग 26 गांवों की भूमि अधिग्रहण की गई है. 2100 करोड़ रुपए की लागत से इस सड़क का निर्माण हो रहा है. शीघ्र ही इन गांव का मुआवजा भी वितरित करने का कार्य पूरा कर लिया जाएगा. महाराजगंज – निचलौल –ठूठीबारी मार्ग के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो गई है. राम जानकी मार्ग के निर्माण की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है अगले माह से इस मार्ग का कार्य शुरू हो जाएगा.

रिपोर्ट– कुमार प्रदीप, गोरखपुर

Next Article

Exit mobile version