सीएम योगी आदित्यनाथ से अब WhatsApp पर सीधे जुड़ सकेंगे लोग, सरकार ने लॉन्च किया चैनल, ऐसे मिलेगी हर जानकारी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय का आधिकारिक व्हाट्सएप चैनल लॉन्च किया गया है. इसके जरिए प्रदेश की जनता का सीधे व्हाट्सएप के जरिए सीएम ऑफिस से संवाद होगा. खास बात है कि आम नागरिकों से संवाद स्थापित करने के लिए व्हाट्सएप चैनल के उपयोग की पहल करने वाले योगी आदित्यनाथ पहले मुख्यमंत्री हैं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आम नागरिकों के साथ संवाद स्थापित करने के लिए एक नई पहल की है. इसके लिए मुख्यमंत्री के कार्यालय का आधिकारिक व्हाट्सएप चैनल लॉन्च किया गया है. इस चैनल से जुड़ने वाले लोग आसानी से अपनी बात सीएम ऑफिस के समक्ष रख सकेंगे.
सोशल मीडिया पर सीएम ऑफिस उत्तर प्रदेश सरकार के हैंडल से इस पहल की जानकारी दी गई. सीएम ऑफिस के आधिकारिक हैंडल @CMOfficeUP की ओर से लिखा गया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए प्रदेश के 25 करोड़ नागरिक ‘एक परिवार’ हैं.
मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार ‘परिवार’ के प्रत्येक सदस्य की खुशहाली एवं समृद्धि के लिए पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है.
संवाद को लोकतंत्र की आत्मा मानने वाले मुख्यमंत्र के ‘उत्तर प्रदेश परिवार’ के प्रत्येक सदस्य से सहज संवाद के लिए प्रदेश सरकार द्वारा संचार के सशक्त व सरल माध्यम व्हाट्सएप का उपयोग करते हुए Chief Minister Office, Uttar Pradesh नाम से आधिकारिक व्हाट्सएप चैनल शुरू किया गया है.
संवाद का यह नया प्रभावशाली मंच प्रदेश सरकार से जुड़ी जनहित की सूचनाओं पर त्वरित गति से कदम उठाएगा. इस चैनल की खास बात यह है कि इससे कोई भी व्यक्ति जुड़ सकता है.
मुख्यमंत्री कार्यालय से सीधे व त्वरित सूचनाएं प्राप्त करने के लिए इस व्हाट्सएप चैनल से अवश्य जुड़ें. खास बात है कि आम नागरिकों से संवाद स्थापित करने के लिए व्हाट्सएप चैनल के उपयोग की यह अनोखी पहल करने वाले योगी आदित्यनाथ पहले मुख्यमंत्री हैं.
Meta ने व्हाट्सएप पर नया फीचर WhatsApp Channel जोड़ दिया है. ये फीचर काफी अलग है. जहां अब तक आपको व्हाट्सएप पर किसी को ऐड करने के लिए उनके नंबर की की जरूरत होती थी. चैनल पर आपको उसकी जरूरत नहीं होगी. यानी आप बिना किसी के नंबर के भी उससे जुड़ सकते हैं.
इसकी मदद से आप तमाम सेलिब्रिटीज को फॉलो कर सकते हैं. इस फीचर को रोलआउट कर दिया गया है और सभी यूजर्स तक ये धीरे-धीरे पहुंच रहा है. इसके लिए आपको अपना व्हाट्सएप अपडेट करना होगा.
व्हाट्सएप अपडेट के बाद आपको स्टेटस सेक्शन की जगह अपडेट टैब नजर आएगा. इसमें ही आपको स्टेटस और चैनल्स दोनों की डिटेल्स मिलेंगी. जैसे ही आप इस टैब पर पहुंच पर पहुंचेंगे, तो सबसे पहले आपको यूजर्स के स्टेटस नजर आएंगे. इसके बाद आपको चैनल्स की एक लिस्ट दिखेगी.
किसी भी चैनल के सामने दिख रहे + आइकॉन को क्लिक करके इसे फॉलो किया जा सकता है. किसी चैनल को फॉलो करने से आपको उससे जुड़े अपडेट्स मिलते रहेंगे. इन अपडेट्स को चेक करने के लिए आपको Update टैब पर जाना होगा. जहां चैट के रूप में आपको इन चैनल्स की नई अपडेट्स मिलेंगी.