17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रुहेलखंड पहुंचे CM योगी आदित्यनाथ, बोले-पहले की सरकारों में गोतस्करी होती थी, अब होती है गौसेवा

सीएम ने बदायूं में 1400 और शाहजहांपुर में 269 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. शिलान्यास के साथ ही अफसरों को कार्यदायी संस्थाओं से समय से कार्य कराने को सुनिशित करने की हिदायत दी.

CM Yogi Adityanath Ruhelkhand Visit : प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को रुहेलखंड में सपा के गढ़ बदायूं की सहसवान और शाहजहांपुर की जलालाबाद विधानसभाओं में सपा-बसपा पर जमकर हमला बोला. सीएम ने कहा, पहले की सरकार में गोतस्करी होती थी, लेकिन अब गोसेवा होती है. गाय के भरण-पोषण को सरकार 900 रुपये की राशि देती है. सीएम ने बदायूं में 1400 और शाहजहांपुर में 269 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. शिलान्यास के साथ ही अफसरों को कार्यदायी संस्थाओं से समय से कार्य कराने को सुनिशित करने की हिदायत दी.

उन्होंने कहा, ‘सरकार की नीयत साफ होती है, सोच ईमानदार होती है तो काम भी दमदार होता है.’ उन्होंने कहा कि जहां-जहां भाजपा के विधायक हैं वहां विकास कार्य तेजी से हो रहा है जबकि जहां सपा-बसपा और दूसरे दलों के विधायक हैं वहां वे सिर्फ अपने परिवार का ही विकास कर रहे हैं. 2017 के पहले किसानों से सीधे खरीद नहीं होती थी. मगर अब किसानों के साथ कोई शोषण या अन्याय नहीं होने दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अब किसानों की यदि कोई शिकायत आती है तो उसकी जवाबदेही तय कर दी गई है.

सीएम लखनऊ से पहले बदायूं की सहसवान विधानसभा के प्रमोद इंटर कॉलेज में आयोजित रैली स्थल पहुँचे. यहाँ करीब 1400 करोड़ की योजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास के बाद रैली संबोधित की.बोले,पिछली सरकार सिर्फ अपने परिवार के विकास के बारे में सोचती थी.मगर, भाजपा का परिवार पूरे देश है.इसलिए हम देश के विकास के बारे में सोचती हैं.सीएम योगी ने यूपी को लोक कल्याण योजनाओं के लागू होने के मामले में यूपी के नंबर एक के करीब पहुंचने की बात कही.बोले, लगातार विकास कार्य कराए जा रहे हैं. जनहित कार्यों में लापरवाही न बरतने की हिदायत अफसरों को दे दी गई है.बदायूं में सीएम ने प्रधानमंत्री आवास के चयनित लाभार्थियों को आवास की चाबी सौंपी.

सीएम करीब तीन बजे शाहजहांपुर की जलालाबाद विधानसभा के शहीद काकोरी इंटर कॉलेज में आयोजित रैली स्थल पहुंचे. सीएम ने 269 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास के बाद रैली को संबोधित किया.बोले पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बदलते भारत को पूरी दुनिया देख रही है.पहले दुश्मन घर में घुस आते थे. मगर अब दुश्मन आंख दिखाता है, तो उसकी आंख निकाल ली जाती है.यूपी में 2017 से पहले कोई भी त्यौहार शांति से नहीं मन पाता था.त्यौहार से पहले दंगे होते थे, लेकिम अब ऐसा नहीं है. कोरोना को लेकर सीएम ने कहा, कोरोना ने पूरे विश्व को परास्त किया है, लेकिन भारत ने कोरोना को हरा दिया.

कृषि बिल से खफा किसानों को लुभाने के लिए 86 लाख किसानों के कर्ज माफ करने की बात कही.बोले पांच लाख किसानों को फसल बर्बादी पर मुआवजा दिया जा चुका है, जल्द ही बाकी का सर्वे चल रहा है. उन्हें भी मुआवजा मिलेगा. भाजपा सहसवान और जलालाबाद सीट कभी नहीं जीत पाई है. इन दोनों सीटों पर सपा का कब्जा है. इसलिए सीएम ने दोनों विधायकों के साथ ही विपक्ष पर हमला बोला. वे बोले, विपक्षी विधायक विकास में कोई रुचि नहीं रखते हैं. वह अपने परिवार का ही विकास करते हैं. मगर अब ऐसा नहीं होगा. यहां की जनता आने वाले चुनाव में जरूर बदलाव करेगी. रैली को प्रदेश सरकार के मंत्री जितिन प्रसाद ने भी संबोधित किया. बोले, प्रदेश की कानून व्यवस्था देश में सबसे बेहतर है.जब हम विपक्ष में थे, तब भी मुख्यमंत्री की कार्यशैली की तारीख होती थी. कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने भी प्रदेश की योजनाओं की जानकारी दी.

यहां एक बार भी नहीं जीती भाजपा : बरेली मंडल के बरेली, शाहजहांपुर, बदायूं और पीलीभीत में 25 विधानसभा सीट हैं. इसमें से भाजपा ने 2017 के विधानसभा चुनाव में 23 सीट पर जीत दर्ज की थी. मगर, बदायूं की सहसवान से ओमकार सिंह और शाहजहांपुर की जलालाबाद सीट पर सपा के शरदवीर सिंह ने जीत दर्ज की थी.इन दोनों सीट पर सपा, बसपा और काँग्रेस जीत दर्ज कर चुकीं है, लेकिन भाजपा का खाता नहीं खुला है. इसीलिए सीएम योगी ने दोनों सीट पर जीत का खाता खोलने को रैली की है. सहसवान से पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव भी 1996 में जीत दर्ज कर चुकें हैं.

Also Read: CM योगी आदित्यनाथ ने कहा, हम जिस योजना की घोषणा करते हैं उसका लोकार्पण भी करते हैं, हर सर्वे में UP है अव्वल

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें