UP Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव-2022 में रैली और रोड शो करने पर भले ही अभी पाबंदी लगी हो, लेकिन सोशल मीडिया के जरिए जुबानी जंग जारी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को ट्वीट कर समाजवादी पार्टी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सपा प्रदेश को दंगे की आग में झोंक कर यहां फिर से अराजकता का नया युग कायम करना चाहती है. अपराधियों को दिए गए विधानसभा के टिकट इनकी दंगाई मानसिकता का प्रत्यक्ष प्रमाण है. जनता आगामी विधानसभा चुनाव में इन्हें फिर से सबक सिखाएगी.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिनका मूल चरित्र ही अलोकतांत्रिक, आपराधिक वंशवादी हो, उनके मुंह से लोकतंत्र और विकास की बात हास्यास्पद है. विधानसभा चुनाव प्रत्याशियों की सूची सपा के ‘दंगाई प्रेमी’ और ‘तमंचावादी’ होने की पुष्टि करती है. उन्होंने कहा कि ‘नए उत्तर प्रदेश’ की जनता पलायन नहीं, प्रगति चाहती है और ‘दंगा मुक्त प्रदेश’ ‘सपा मुक्त प्रदेश’ जनता का संकल्प है.
Also Read: UP Election 2022: सीएम योगी का अखिलेश पर तंज, कहा- बाप मार डारिस अंधियारे में, बेटवा बना बा पॉवर हाउस
सीएम योगी ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने विधान सभा चुनाव-2022 में जिन्हें टिकट दिया है, उनकी ही भूमिका प्रदेश को ‘दंगा प्रदेश’ बनाने में थी. विकास एवं सुशासन से सामाजिक न्याय का पर्याय यह ‘नया उत्तर प्रदेश’ है. प्रदेश की जागरूक जनता विपक्ष की मंशा कभी पूरी नहीं होने देगी.
Also Read: UP Election 2022: गोरखपुर शहर सीट से सीएम योगी लड़ेंगे चुनाव, राधामोहन दास अग्रवाल का क्या होगा?
इससे पहले, सीएम योगी आदित्यनाथ ने सपा की तरफ से प्रदेश में ‘300 यूनिट मुफ्त बिजली पाओ, नाम लिखाओ‘ अभियान की घोषणा करने के बाद तंज कसा था. उन्होंने ट्वीट कर कहा था, बाप मार डारिस अंधियारे में, बेटवा बना बा पॉवर हाउस.
Posted By: Achyut Kumar