18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम योगी बोले- चेहल्लुम पर नहीं हो हथियारों का प्रदर्शन, आज रात से महिलाओं को नि:शुल्क बस यात्रा की सुविधा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि त्योहारों का यह समय कानून-व्यवस्था के मद्देनजर संवेदनशील है. उन्होंने कहा कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अगले दिन चेहल्लुम का जुलूस निकलेगा. इस दौरान हथियारों का प्रदर्शन न होने पाए.

Lucknow News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में रक्षाबंधन, कृष्ण जन्माष्टमी और चेहल्लुम के दौरान कानून-व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि पूर्व के वर्षों की तरह इस बार भी केवल परंपरागत शोभायात्रा और जुलूस की अनुमति दी जाए. साथ ही यह भी सुनिश्चित कराया जाए कि कहीं हथियारों का प्रदर्शन नहीं हो.

पीड़ितों के लिए अपने कार्यालयों के दरवाजे खुले रखें अफसर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वरिष्ठ अधिकारियों से कहा कि पीड़ितों के लिए अपने कार्यालयों के दरवाजे खुले रखें. उन्होंने थाना और तहसील स्तर पर सक्रिय दलालों को दूर करने का निर्देश भी दिया और कहा कि थाना व तहसील में निजी व्यक्ति सक्रिय नहीं होने चाहिए.

कानून व्यवस्था पर दिए अफसरों को निर्देश

मुख्यमंत्री ने सभी मंडलायुक्त, डीएम, एडीजी,आईजी. पुलिस कमिश्नर, एसपी समेत सभी जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कानून-व्यवस्था की समीक्षा के दौरान ये निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि त्योहारों का यह समय कानून-व्यवस्था के दृष्टिगत संवेदनशील है. उन्होंने कहा कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अगले दिन चेहल्लुम का जुलूस निकलेगा. इस दौरान हथियारों का प्रदर्शन न होने पाए.

Also Read: National Sports Day 2023: जब हिटलर के सामने जर्मनी को हराने के बाद भी मेजर ध्यानचंद की आंखों में थे आंसू
अवैध बस और टैक्सी स्टैंड हटाए जाएंगे

मुख्यमंत्री ने त्योहारों पर जनपदों में बिजली की निर्बाध आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिए. उन्होंने गोकशी और गो तस्करी के मामलों कठोरतम कार्रवाई करने को कहा है. मुख्यमंत्री ने तहसील स्तर पर अभियान चलाकर वरासत के मामलों की समीक्षा करने और अवैध बस और टैक्सी स्टैंडों को हटाने के लिए अभियान चलाने का भी निर्देश दिया है. इस काम में पुलिस, जिला प्रशासन, नगर निकाय और विकास प्राधिकरणों को समन्वय बना कर कार्रवाई करने को कहा गया है.

फिरोजाबाद में दारोगा की हत्या पर जताई नाराजगी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी थानों, पुलिस लाइन व जेलों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पूरे हर्षोल्लास से मनाए जाने की बात कही. उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ पुलिस आयुक्तों, मंडलायुक्तों, डीएम व एसपी के जिला स्तर पर किए जा रहे प्रबंधों की समीक्षा की. इस दौरान फिरोजाबाद में दारोगा दिनेश कुमार मिश्रा की हत्या की घटना का जिक्र करते हुए थाना व तहसील स्तर निजी व्यक्तियों की सक्रियता को लेकर कड़ी नाराजगी जताई. दारोगा की हत्या सरकारी आवास पर साथ रहने वाले उनके निजी सहायक ने की थी.

रक्षाबंधन पर 29 अगस्त की रात से महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा

मुख्यमंत्री ने कहा कि फील्ड में तैनात अधिकारी पीड़ितों की शिकायत सुनें और उनके त्वरित निस्तारण के लिए जनसुनवाई की बेहतर प्रणाली विकसित करें. उन्हों कहा कि बेहतर टीमवर्क, संवाद व सभी वर्गों के सहयोग से प्रदेश में सभी त्योहार शांतिपूर्ण संपन्न हो रहे हैं. इस तरह आगे भी कदम बढ़ाए जाएं. 30 व 31 अगस्त को रक्षाबंधन के अवसर पर 29 अगस्त की मध्य रात्रि से 31 अगस्त की मध्य रात्रि तक सरकारी बसों में माताओं-बहनों को मुफ्त यात्रा की सुविधा रहेगी. अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि चालक व कंडक्टर नशे में न हों और बसों की हालत अच्छी हो.

महिलाओं के साथ नहीं हो अप्रिय घटना

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जोन से लेकर जिले तक के अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि कहीं महिलाओं के साथ कोई अप्रिय घटना नहीं हो. शोहदों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए. छह व सात सितंबर को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर प्रदेश में 1256 शोभायात्राएं निकाली जाएंगी और सात सितंबर को चेहल्लुम के 3005 जुलूस निकलेंगे। इसे लेकर पूरी सतर्कता बरती जाए.

उन्होंने कहा कि आयोजकों और धर्मगुरुओं से बेहतर समन्वय बनाकर सुरक्षा प्रबंध किए जाएं. अराजकतत्वों पर कड़ी नजर रखी जाए. यह भी सुनिश्चित किया जाए कि शोभायात्रा व जुलूस अलग-अलग समय पर निकाले जाएं. सभी जिलों में निर्बाध विद्युत आपूर्ति हो. कहीं कोई गड़बड़ी हो तो उसे तत्काल ठीक कराया जाए.

बाढ़ से जनहानि पर दिए जाएं चार लाख रुपए

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा आबकारी विभाग अवैध और मिलावटी शराब के खिलाफ अभियान चलाकर रोक लगाएं. मुख्यमंत्री ने बारिश और बाढ़ की स्थिति को लेकर नगर निकाय और ग्राम पंचायतों में फॉगिंग और एंटी लार्वा के छिड़काव कराने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने बाढ़ के कारण हुई जनहानि पर तुरंत चार लाख रुपए की आर्थिक मदद उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया.

मुख्यमंत्री ने किसी भी मामले को लटकाए न रखने की हिदायत देते हुए अधिकारियों को जनता की शिकायतों का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही उन्होंने जी-20 के आयोजन के मद्देनजर एनसीआर में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत रखने को भी कहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें