Loading election data...

UP News: सीएम योगी का होने वाला था कार्यक्रम, ऑडिटोरियम में रिवॉल्वर लेकर घुस गया युवक

Yogi Adityanath Security: बस्ती के पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने मीडिया से बताया कि सीएम के कार्यक्रम ऑडिटोरियम में रिवॉल्वर के साथ एक शख्स को वहां मौजूद सर्किल ऑफिसर ने देखा, जिसके बाद उसे तुरंत पकड़ा गया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 22, 2021 12:15 PM

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा को में चूक का एक बड़ा मामला सामने आया है. सीएम के कार्यक्रम स्थल पर एक युवक रिवॉल्वर लेकर घुस गया, जिसके बाद वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों में हड़कंप मच गया. हालांकि सुरक्षा में मौजूद पुलिसकर्मियों ने युवक को धर दबोचा.

मिली जानकारी के मुताबिक बस्ती में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम प्रस्तावित है. कार्यक्रम से पहले रैली स्थल में एक युवक रिवॉल्वर लेकर घुस गया. हालांकि युवक को पुलिस ने फौरन पकड़ लिया. इधर, सुरक्षा में चूक को लेकर चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.

बस्ती के पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने मीडिया से बताया कि सीएम योगी आदित्यनाथ का एक कार्यक्रम प्रस्तावित था. इसी दौरान ऑडिटोरियम में रिवॉल्वर के साथ एक शख्स को वहां मौजूद सर्किल ऑफिसर ने देखा, जिसके बाद उसे तुरंत पकड़ा गया.

उन्होंने आगे बताया कि मामले में पुलिस की जांच जारी है. शुरूआती तौर पर हमने लापरवाही बरतने वाले चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. वहीं आरोपी युवक से पूछताछ की जा रही है.

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जेड प्लस सुरक्षा के साथ एनएसजी का कवर मिला हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ करीब 28 कमांडो हमेशा सुरक्षा में तैनात रहते हैं. इसके साथ ही यूपी पुलिस और पीएसी के जवान तैनात रहते हैं.

Also Read: Varanasi News: पीएम मोदी के वाराणसी दौरे को लेकर सीएम योगी अलर्ट, सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम

Next Article

Exit mobile version