23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lucknow News: CM योगी आदित्यनाथ ने शुरू की मुफ्त राशन वितरण योजना, बोले- पिछली सरकारों में लोग मरे थे भूख से

इस योजना के तहत भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा सभी अंत्योदय एवं गृहस्थी कार्डधारकों को मुफ्त में पांच-पांच किलोग्राम गेहूं व चावल प्रति व्यक्ति प्रति माह दिया जाएगा. साथ ही, सभी कार्डधारकों को प्रदेश सरकार द्वारा एक किलो दाल, एक लीटर खाद्य तेल व एक किलो नमक भी दिया जाएगा.

Lucknow News: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को ‘नि:शुल्क राशन वितरण महाअभियान’ की शुरुआत की. इस योजना के तहत 10 लाभार्थियों को नि:शुल्क राशन वितरित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ करेंगे. राज्य सरकार का दावा है कि इस योजना का लाभ इस कार्यक्रम से प्रदेश की 15 करोड़ जनता को फायदा होगी.

इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘पूर्व की सरकारों ने गरीबों का पेट भरने के लिए कोई बड़ा कदम नहीं उठाया है. 2017 से पहले देश प्रदेश में गरीबों का खाद्यान माफिया ले जाते थे. मगर जब हमारी सरकार बनी तो गरीब को उसका हक़ दिलाया जाने लगा. पहले की सरकारों के कार्यकाल में भूख से लोगों के मरने की ख़बरें आती रहती थीं.’ बता दें कि इस योजना के तहत भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा सभी अंत्योदय एवं गृहस्थी कार्डधारकों को मुफ्त में पांच-पांच किलोग्राम गेहूं व चावल प्रति व्यक्ति प्रति माह दिया जाएगा. साथ ही, सभी कार्डधारकों को प्रदेश सरकार द्वारा एक किलो दाल, एक लीटर खाद्य तेल व एक किलो नमक भी दिया जाएगा.

इस अवसर पर सीएम ने दावा कि प्रदेश का कोरोना प्रबंधन देश-दुनिया में सबसे अव्वल है. उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों ने कोरोना महामारी के समय लोगों की मदद करने के बजाय सिर्फ उन्हें भ्रमित करने का काम किया है. कोरोना की वैक्सीन को लेकर भी विपक्षी दलों ने काफी दुष्प्रचार किया था. उन्होंने कहा, ‘विपक्षी दल ऐसा इसलिए कर रहे थे ताकि गरीबों की जान सुरक्षित न हो जाए. अत: मैं आप सबसे अपील करता हूं कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें. खुद को कोरोना वालंटियर समझकर लोगों की जान बचाने का प्रयास करें.’

Also Read: UP Election 2022: चुनाव लड़ने का फैसला छोड़ा आलाकमान पर, सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- UP की हर विधानसभा सीट मेरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें