UP Chunav 2022: क्या अब भी है कोई संदेह? सीएम योगी ने कर दिया ऐलान- नहीं छूटेगा मथुरा वृंदावन
बुधवार को सीएम योगी ने अमरोहा में एक जनसभा संबोधित करते हुए कहा कि, अयोध्या में प्रभु राम के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य प्रारंभ करा दिया है, अभी काशी में भगवान विश्वनाथ का धाम भी भव्य रूप में बन रहा है.' उन्होंने कहा, 'ऐसे में मथुरा वृंदावन कैसे छूट जाएगा.
UP Chunav 2022: यूपी विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कभी भी किया जा सकता है. इस बीच अधिक से अधिक वोटबैंक को अपने पाले में लाने की राजनीतिक पार्टियों में होड सी छिड़ गई है, और इसे लेकर बयानबाजी और घोषणाओं का दौर चरम पर है. इस क्रम में अब सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने एक बयान में बीजेपी के चुनावी एजेंडे का खुलासा कर दिया है. सीएम योगी ने बुधवार को कहा कि, अयोध्या और काशी के बाद अब मथुरा वृंदावन कैसे छूट जाएगा, इस बयान से यूपी की राजनीति में हलचल मच गई है.
मथुरा वृंदावन कैसे छूट जाएगा- सीएम योगी
दरअसल, बुधवार को सीएम योगी ने एक जनसभा संबोधित करते हुए कहा कि, सरकार ने जो वादा किया उसे पूरा करके दिखाया है. हमने कहा था अयोध्या में प्रभु राम का भव्य मंदिर का निर्माण कार्य प्रारंभ कराएंगे. पीएम मोदी ने कार्य प्रारंभ करा दिया है, उससे आप सभी खुश हैं. अभी काशी में भगवान विश्वनाथ का धाम भी भव्य रूप में बन रहा है.’ उन्होंने कहा, ऐसे में मथुरा वृंदावन कैसे छूट जाएगा. हमने ब्रज तीर्थ विकास परिषद गठित करके वहां पर भी विकास कार्यों को एक नई गति देनी प्रारंभ कर दी है.
स्पष्ट हो गया मथुरा के नाम पर चुनाव लड़ेगी बीजेपी
दरअसल, बीजेपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और राज्यमंत्री संजीव बालियान के बयानों ने मथुरा को लेकर चल रही सुगबुगाहट को शक में बदल दिया था, लेकिन सीएम योगी ने बुधवार को जो बयान दिया उससे बहुत हद तक स्पष्ट हो गया कि यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी मथुरा को अपने चुनावी एजेंडे में सबसे ऊपर रखेगी, और उसी के नाम पर जनता से वोट मांगेगी.
Also Read: UP Chunav 2022: बीजेपी की नजर मौर्य-शाक्य वोटबैंक पर, मतदाताओं को साधने में जुटी BJP, जानें क्या है तैयारी
अयोध्या काशी भव्य मंदिर निर्माण जारी है मथुरा की तैयारी है- डिप्टी सीएम
राजनीतिक जानकारों का कहना है कि, बीजेपी यूपी चुनाव में धर्म के नाम पर एक बड़े वोटबैंक को अपने पाले में लाने की तैयारी में है. दरअसल, इससे पहले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अपने एक ट्वीट के जरिए यूपी की जनता को संदेश देते हुए कहा कि, ‘अयोध्या काशी भव्य मंदिर निर्माण जारी है मथुरा की तैयारी है.’
Also Read: UP Chunav 2022: अलीगढ़ की 5 सीटों पर BSP जल्द करेगी प्रत्याशियों की घोषणा, मायावती ने नेताओं के कसे पेंच
श्रीकृष्ण जन्मस्थान का भव्य निर्माण- बीजेपी मंत्री
डिप्टी सीएम के बयान के कुछ समय बाद ही केंद्रीय पशुधन राज्यमंत्री संजीव बालियान ने कहा कि, ‘अब पश्चिम का जो हिस्सा बचा हुआ था वह भी श्रीकृष्ण की कृपा से जल्द ही जनता को समर्पित होगा. राधारानी का आशीर्वाद मिला तो श्रीकृष्ण जन्मस्थान का भव्य निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होगा.
क्या अयोध्या, काशी के बाद मथुरा की बारी है?
राजनीतिक जानकारों की मानें तो अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण बीजेपी के लिए मील का पत्थर साबित हुआ है. इससे बीजेपी ने जनता के बीच एक संदेश दिया है कि जो वादा पार्टी करती है, उसे पूरा भी किया जाता है. काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर का लोकार्पण कर बीजेपी ने अपने इस दावे को और मजबूत कर दिया. दरअसल, अयोध्या और काशी को लेकर बीजेपी ने जनता के बीच एक बड़ा संदेश ये भी दिया है कि बिना किसी सांप्रदायिक सद्भाव को नुकसान पहुंंचाए पार्टी ने कहा वो करके दिखाया है. अब पार्टी इसी प्रयोग को यूपी विधानसभा चुनाव में मथुरा के नाम पर कर सकती है.
Posted by Sohit kumar