Loading election data...

CM Yogi ने Free बिजली की घोषणा करने वाली पार्टियों को दिया करंट सा जवाब, याद दिलाए पुराने दिन

UP Election 2022: सीएम योगी आदित्यनाथ ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग फ्री में 'बिजली' देने की बात करते हैं, उन्होंने यूपी को 'अंधेरे' में रखा था. उनके समय में तो अंधेरा ही अंधेरा था, बाकी जो था, वह दंगा-फसाद और कर्फ्यू पूरा कर देता था.

By Prabhat Khabar News Desk | January 23, 2022 10:19 AM

UP Vidhan Sabha Chunav 2022: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. रैली-रोड शो पर भले ही रोक हो, लेकिन सोशल मीडिया के माध्यम से नेता एक-दूसरे पर खूब जुबानी हमले कर रहे हैं. इसी बीच सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा है.

सीएम योगी बोले- जब बिजली ही नहीं देनी, तो ‘फ्री’ क्या देंगे?

सीएम योगी ने कहा कि जो लोग फ्री में ‘बिजली’ देने की बात करते हैं, उन्होंने उत्तर प्रदेश को ‘अंधेरे’ में रखा था. उनके समय में तो अंधेरा ही अंधेरा था, बाकी जो था, वह दंगा-फसाद और कर्फ्यू पूरा कर देता था. जब बिजली ही नहीं देनी, तो ‘फ्री’ क्या देंगे?


Also Read: UP Election 2022: सीएम योगी का अखिलेश पर तंज, कहा- बाप मार डारिस अंधियारे में, बेटवा बना बा पॉवर हाउस
भाजपा सरकार बनते ही किए तीन काम- सीएम योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वर्ष 2017 में भाजपा सरकार बनते ही हमने तीन काम किए. पहला, अवैध बूचड़खाने बंद किए. दूसरा, बेटियों की सुरक्षा के लिए एंटी रोमियो स्क्वॉड का गठन किया. तीसरा, किसानों का कर्ज माफ किया. वहीं, जब वर्ष 2012 में सपा सरकार बनी तो सबसे पहले श्री रामजन्मभूमि पर हमला करने वाले आतंकियों के मुकदमे वापस लिए गए.

Also Read: भाजपा की डबल इंजन सरकार ने जो कहा, वह किया, पहले व्यापारी और जनता पलायन करते थे, अब अपराधी- सीएम योगी
2017 से पहले बिजली के तारों पर सूखते थे- बीजेपी

बीजेपी उत्तर प्रदेश के ट्विटर अकाउंट से भी सपा पर निशाना साधा गया है. ट्वीट में कहा गया है, 2017 से पहले बिजली के तारों पर कपड़े सूखते थे, क्योंकि जनता को यकीन था कि बिजली तो आएगी ही नहीं और भाजपा की सरकार ने पिछले 5 साल में नए 1.41 करोड़ मुफ्त बिजली कनेक्शन दिए और प्रदेश को अंधेरे से मुक्ति दिलाई.


भाजपा सरकार में नहीं हुआ तुष्टिकरण- सीएम योगी

इससे पहले, सीएम योगी ने कहा था, पूर्व की सरकारों में मुख्यमंत्री और मंत्री अपना घर बनवाते थे, लेकिन मुझे इस बात पर गौरव की अनुभूति होती है कि ‘डबल इंजन’ की भाजपा सरकार ने 45 लाख गरीबों के घर बनवाए हैं. भाजपा सरकार में विकास की योजनाओं का लाभ सबको मिला है, लेकिन तुष्टीकरण किसी का नहीं हुआ है.

सपा ने अपराधियों को दिया टिकट- सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने विधान सभा चुनाव-2022 में जिन्हें टिकट दिया है, उनकी ही भूमिका प्रदेश को ‘दंगा प्रदेश’ बनाने में थी. विकास एवं सुशासन से सामाजिक न्याय का पर्याय यह ‘नया उत्तर प्रदेश’ है. प्रदेश की जागरूक जनता विपक्ष की मंशा कभी पूरी नहीं होने देगी.

Also Read: सपा से फिर खफा हुए सीएम योगी, कहा- शर्मनाक पराजय के लिए तैयार रहे समाजवादी पार्टी, 10 मार्च की दी तारीख
प्रदेश को दंगे की आग में झोंकना चाहती है सपा- सीएम योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि समाजवादी पार्टी प्रदेश को दंगे की आग में झोंक कर यहां फिर से अराजकता का नया युग कायम करना चाहती है. अपराधियों को दिए गए विधानसभा के टिकट इनकी दंगाई मानसिकता का प्रत्यक्ष प्रमाण है. जनता आगामी विधानसभा चुनाव में इन्हें फिर से सबक सिखाएगी.

Posted By: Achyut Kumar

Next Article

Exit mobile version