UP Chunav 2022: गोरखपुर शहर सीट से सीएम योगी चार फरवरी को करेंगे नामाकंन, गृहमंत्री भी रहेंगे मौजूद

UP Chunav 2022: गोरखपुर शहर सीट से सीएम योगी आदित्यनाथ चार फरवरी को नामाकंन पत्र दाखिल करेंगे. इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह और यूपी चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद रहेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | February 3, 2022 8:50 PM

UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चार फरवरी को गोरखपुर शहर विधानसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. इस मौके पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, यूपी के चुनाव प्रभारी व केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद रहेंगे.

महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज में बीजेपी का कार्यकर्ता सम्मेलन

सीएम योगी आदित्यनाथ के नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज में बीजेपी का कार्यकर्ता सम्मेलन होगा. इस सम्मेलन को गृहमंत्री अमित शाह और सीएम योगी संबोधित करेंगे. गृहमंत्री का गोरखनाथ मंदिर जाकर गुरु गोरखनाथ का दर्शन-पूजन करने का भी कार्यक्रम है.

Also Read: UP Election 2022: सपा ने सीएम योगी की भाषा सुधरवाने के लिए लिखा पत्र, ECI से कुछ यूं दर्ज कराई आपत्ति…
कोविड प्रोटोकॉल का होगा पालन

सीएम योगी के नामांकन पत्र दाखिल करने को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. नामांकन के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा. चुनाव आयोग ने जितने कार्यकर्ताओं को आने की अनुमति दी है, उतने कार्यकर्ता ही मौजूद रहेंगे.

Also Read: UP Election 2022: गोरखपुर से सीएम योगी को रावण ने दी चुनौती, कहा- शिक्षक भर्ती घोटाले में भेजेंगे जेल
घर-घर वोट मांगेंगे सीएम योगी

गोरखपुर में भारतीय जनता पार्टी ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पन्ना प्रमुख बनाया था. इसके बाद उन्हें गोरखपुर शहर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी घर-घर जाकर पर्चा बांटेंगे और बीजेपी को वोट देने की लोगों से अपील करेंगे.

सिख समाज के लोगों से करेंगे संवाद

सीएम योगी पांच फरवरी की सुबह मोहद्दीपुर गुरुद्वारे के पास जनसभा भी करेंगे. इस दौरान वह सिख समाज के लोगों से बातचीत करेंगे, जिसके बाद घर-घर जाकर सिख समाज से बीजेपी को वोट देने की अपील करेंगे.

कड़ी की गई सुरक्षा व्यवस्था

सीएम योगी आदित्यनाथ के नामांकन पत्र दाखिल करने को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. पुलिस प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने में लगा हुआ है.

पश्चिमी यूपी में एक ही मुद्दा है सुरक्षा का- सीएम योगी

तीन दिवसीय दौरे पर गुरुवार दोपहर बाद गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने सिविल लाइंस स्थित एक मैरिज हॉल में बीजेपी पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि वह लगातार पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में चुनाव प्रचार में जा रहे हैं. पश्चिमी यूपी में एक ही मुद्दा है, सुरक्षा का. मीडिया जब लोगों से यह पूछ रही है कि भाजपा को ही वोट क्यों देंगे, तो जनता से जवाब मिल रहा कि भाजपा सरकार ने हमें सुरक्षा का वातावरण दिया है.

जनता कहती है, वोट दो बीजेपी को ही देंगे- सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा कि पांच साल पहले सपा की सरकार में बेटियां स्कूल नहीं जा पाती थीं. महिलाएं घर से बाहर नहीं निकल पाती थीं. व्यापारी अपने प्रतिष्ठान नहीं खोल पाते थे. लोगों का पलायन होता था. दंगे होते थे. पूरी तरह असुरक्षा का वातावरण था, पर भाजपा के पांच वर्ष के शासन के दौरान किसी ने दंगा का नाम सुना क्या. कोई दरिंदा किसी बहन-बेटी के साथ जबरदस्ती कर सकता है क्या. आज आधी आबादी बेहिचक कहती है, भाजपा सरकार ने हमें सुरक्षा दी है, यही तो रामराज्य है. हम सुरक्षित हैं तो कुछ भी करने में समर्थ हैं. इसलिए वोट तो बीजेपी को ही देंगे.

Posted By: Achyut Kumar

Next Article

Exit mobile version