19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम योगी आदित्यनाथ आज 9055 पुलिस अभ्यर्थियों को देंगे नियुक्ति पत्र, कांस्टेबल भर्ती के ऐलान पर टिकी निगाहें

लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देंगे. प्रदेश सरकार ने कहा है कि निष्पक्ष एवं पारदर्शी चयन प्रक्रिया के अंतर्गत इन अभ्यर्थियों का चयन हुआ है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना वीडियो संदेश देंगे.

Lucknow: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा चयनित 9055 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे. ये अभ्यर्थी उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस, प्लाटून कमांडर पीएसी और अग्निशमन द्वितीय अधिकारियों के पद पर चयनित हुए हैं.

सरकार ने किया निष्पक्ष एवं पारदर्शी चयन प्रक्रिया का दावा

राजधानी के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में सुबह 10:00 बजे आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देंगे. प्रदेश सरकार ने कहा है कि निष्पक्ष एवं पारदर्शी चयन प्रक्रिया के अंतर्गत इन अभ्यर्थियों का चयन हुआ है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल रूप से कार्यक्रम में शामिल होंगे और अपना संदेश देंगे. कार्यक्रम में दोनों उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक तथा वित्त मंत्री सुरेश खन्ना भी मौजूद रहेंगे.

37000 कांस्टेबल पदों पर भर्ती के ऐलान पर टिकी निगाहें

इस मौके पर संभावना जताई जा रही है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राज्य में बहुप्रतीक्षित 37000 कांस्टेबल पदों पर भर्ती का भी ऐलान कर सकते हैं. प्रदेश में बीते वर्ष दिसंबर माह में पुलिस विभाग ने रिक्तियों की संख्या बढ़ाने के संबंध में सूचना जारी की थी.

मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) द्वारा इस परीक्षा के लिए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी कर सकता है. इस भर्ती के साथ ही 100 से अधिक फायरमैन पदों पर भी भर्ती होनी है. इसलिए अभ्यर्थियों को सरकार की ओर से हरी झंडी का इंतजार है.

Also Read: UP Budget 2023: सीएम योगी आदित्यनाथ ने शिवपाल यादव पर ली चुटकी, बोले- देखने पर महाभारत आता है याद, सपा ने छला
नोटिफिकेशन जारी होते ही शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 9055 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित करने के बाद माना जा रहा है कि अगली भर्तियों का भी कार्यक्रम तय कर दिया जाएगा. यूपी पुलिस की ओर से भर्ती नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

ऐसे अभ्यर्थी जो उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में कांस्टेबल पद पर ज्वाइन करना चाहते हैं. आवेदन के समय उनकी आयु 18 से 22 वर्ष के बीच होनी चाहिए. साथ ही यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट और दस्तावेज वैरीफिकेशन के आधार पर होती है.किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज से 12वीं पास अभ्यर्थी इस परीक्षा में आवेदन के योग्य होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें