24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP उपचुनाव और नगर निकाय के रिजल्ट से एक दिन पहले CM योगी देखेंगे ‘ द केरल स्टोरी’, फिल्म मेकर्स ने कही ये बात

निर्देशक सुदीप्तो सेन कहते हैं कि "उत्तर प्रदेश सरकार और योगी जी ने हमारे मनोबल को बहुत बढ़ाया है, हमारी सोच को बहुत मजबूत किया है.

लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को लखनऊ में ‘द केरल स्टोरी’ की टीम से मुलाकात की. अभिनेत्री अदा शर्मा, निर्देशक सुदीप्तो सेन, निर्माता और रचनात्मक विपुल अमृतलाल शाह ने सीएम के साथ अपने अनुभव साझा किए. एक दिन पहले ही इस फिल्म को राज्य में टैक्स फ्री घोषित किया गया है. फिल्म निर्माता विपुल ने सीएम से फिल्म देखने को कहा. उम्मीद जतायी है कि 12 मई को लोक भवन में कैबिनेट के बाकी सदस्यों के साथ विशेष स्क्रीनिंग में फिल्म देखी जायेगी. यह बात विपुल ने फिल्म टैक्स फ्री घोषित होने पर कहा. सुदीप्तो सेन कहते हैं कि “उत्तर प्रदेश सरकार और योगी जी ने हमारे मनोबल को बहुत बढ़ाया है, हमारी सोच को बहुत मजबूत किया है. दर्शकों द्वारा बड़ी संख्या में इस फिल्म को देखने के कारण उन्होंने लोगों को एक बहुत ही शक्तिशाली संदेश दिया है. हम सीएम के बहुत शुक्रगुजार हैं कि ऐसा हुआ. सुदीप्तो ने आगे कहा, “हम फिल्म को कर मुक्त घोषित करने और उत्तर प्रदेश के नागरिकों को इस फिल्म को देखने का मौका देने के लिए माननीय मुख्यमंत्री को धन्यवाद देने आए हैं”

फिल्म ‘मुसलमानों के नहीं आतंकवाद के खिलाफ : निर्देशक

5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म को तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में बैन करने की मांग की गई है. ‘द केरल स्टोरी’ में योगिता बिहानी, सिद्धि इडनानी और सोनिया बलानी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. इससे पहले, निर्माता विपुल ने साझा किया कि हिंदी फिल्म ‘मुसलमानों या इस्लाम के खिलाफ’ नहीं बल्कि आतंकवाद के खिलाफ है. उन्होंने पीड़ितों और उनके परिवारों की कहानियों को साझा करने के लिए फिल्म बनाई थी. उन्होंने यह भी खुलासा किया कि फिल्म देखने के बाद कई लोगों ने अपना विचार बदल दिया था और बाद में माफी मांगी थी.

पांचवें दिन ₹ 50 करोड़ का आंकड़ा पार

‘द केरल स्टोरी’ने रिलीज़ के पांचवें दिन ₹50 करोड़ का आंकड़ा पार किया . बॉक्स ऑफिस पर मंगलवार को ₹11.14 करोड़ की कमाई की. इसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब तक 56.86 करोड़ रुपये कमाए हैं और यह 12 मई को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रिलीज होगी. मंगलवार को मलयालम अभिनेता टोविनो ने फिल्म में पेश किए गए तथ्यों पर सवाल उठाया था. उन्होंने कहा था, “मैं इस तथ्य से इनकार नहीं करूंगा कि ऐसा हुआ था, लेकिन 3.5 करोड़ में से तीन को सामान्यीकृत नहीं किया जा सकता है और गलत सूचना देना बहुत बुरा है.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें