9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP News: सीएम योगी ने बस्ती मंडलस्तरीय समीक्षा बैठक में कहा-गरीबों की जमीनों पर ना हो भूमाफिया का कब्जा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बस्ती में मंडलस्तरीय समीक्षा बैठक में राजस्व संबंधी विवादों के त्वरित निपटारे के निर्देश दिये हैं. उन्होंने लव जेहाद, गो तस्करी और धर्मांतरण के मामलों पर सख्त कार्रवाई के लिय. बिजली की पर्याप्त उपलब्धता के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया.

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बस्ती में मंडलस्तरीय समीक्षा बैठक में बुधवार को भूमि विवादों एवं जनसमस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता पर करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये हैं. मंडलायुक्त सभागार में उन्होंने कहा कि अधिकारी जनप्रतिनिधियों से नियमित संवाद रखें. बस्ती मंडल के तीनों जनपदों (बस्ती, संत कबीर नगर और सिद्धार्थनगर) की समीक्षा के दौरान उन्होंने इन जिलों के जनप्रतिनिधियों को अटल आवासीय विद्यालय का भ्रमण कराने के लिए निर्देश दिया. वहीं उन्होंने भू-माफिया, खनन एवं अन्य माफिया के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश अधिकारियों को दिया. सीएम योगी ने कहा कि किसी भी कमजोर, गरीब, उद्यमी, व्यवसायी की भूमि पर कोई कब्जा ना करने पाए. सीएम ने शहर के प्रमुख स्थानों और बाजारों में सड़क की ओर फेस करते हुए सीसीटीवी कैमरे लगवाने के भी अधिकारियों को निर्देश दिये.

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस, थाना दिवस को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारी इसका निरीक्षण करें. पैमाइश एवं नामांतरण के मामलों को गंभीरता से लेते हुए 48 घंटे के भीतर निस्तारित करें. मंडल, जिला, तहसील स्तर पर ऐसे मामलों की समीक्षा की व्यवस्था बनायी जाए. अन्य विभागों के मामलों के निस्तारण की स्थिति की नियमित समीक्षा की जाये. इसमें किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं होगी. उन्होंने कहा कि भूमि विवाद में कोई घटना होने पर संबंधित जनपद एवं तहसील की जिम्मेदारी तय की जाएगी.

विद्यालयों में प्रार्थना के समय रोगों से बचाव की जानकारी दें

मुख्यमंत्री ने कहा कि महिला एवं बालिकाओं की सुरक्षा से संबधित मिशन शक्ति के अंतर्गत अभियान 14 अक्टूबर से शुरू किया जाएगा. अधिकारी धर्मांतरण, गो तस्करी, लव जिहाद के मामलों को गंभीरता से लें. नेपाल से जुड़ी सीमा पर विशेष निगरानी रखें. सभी साइबर थाना एवं साइबर हेल्पडेस्क सक्रिय रखें. नगरपालिकाओं व नगरपंचायतों को सेफ सिटी के रूप में तैयार करें. उन्होने मंडल के तीनों जिलों के अधिकारियों से संचारी रोग-डेंगू, चिकुनगुनिया, कालाजार, मलेरिया, फाइलेरिया आदि रोगों के बारे में जानकारी ली और निर्देश दिया कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर उपचार की मुकम्मल सुविधा उपलब्ध करायें. इस माह संचालित अभियान के दौरान विशेष स्वच्छता अभियान संचालित करें. विद्यालयों में प्रार्थना के समय रोगों से बचाव की जानकारी दें. उन्होने जनपदों में डाक्टरों एंव दवाओं की उपलब्धता की भी जानकारी ली.

दीपावली के पहले सभी सड़कों को गड्ढामुक्त कराएं

सीएम योगी कहा कि प्रधानमंत्री आवास के लिए पात्र व्यक्तियों का चयन करें. प्रथम किस्त जारी होने के बाद समय से गुणवत्तापूर्ण निर्माण सुनिश्चित कराएं तथा सुनिश्चित करें कि दूसरी किस्त भी समय से जारी हो जाए. जिन पात्र व्यक्तियों के पास भूमि नहीं है, उन्हें भूमि का पट्टा आवंटित करें. उन्होने कहा कि ग्राम पंचायत निधि के उपयोग के बारे में निर्धारित कार्ययोजना लागू करें. सीएम योगी ने दीपावली के पहले सभी सड़कों को गड्ढामुक्त कराने के निर्देश दिये. इसके अलावा विद्युत की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें