Loading election data...

Mission Shakti: सीएम योगी ने पद्मश्री हेमा प्रभा सोतिया, वैज्ञानिक ऋतु करिधल, रोशनी नाडर को किया सम्मानित

भारतीय परंपरा में देवी के नौ स्वरूपों में से तीन महत्वपूर्ण पक्षों को लेकर आराधना होती है. इनमें एक देवी का पक्ष सत्य, दूसरा पक्ष ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी के रूप में होता है. तीसरा पक्ष खुशहाली और ऐश्वर्य के रूप में होता है. आज कार्यक्रम में वह महिला सशक्तिकरण के रूप में कार्यक्रम में मौजूद हैं.

By Amit Yadav | October 14, 2023 7:33 PM

लखनऊ: शारदीय नवरात्रि से एक दिन पहले शनिवार को लोक भवन में महिला सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंचासीन तीनों देवियों के प्रतीक के रूप में नवरात्रि के एक दिन पहले विशिष्ट अतिथियों पद्मश्री हेमा प्रभा सोतिया, इसरो वैज्ञानिक ऋतु करिधल श्रीवास्तव और एचसीएल की चेयरपर्सन रोशनी नाडर मल्होत्रा को सम्मानित किया.

इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारतीय परंपरा में देवी के नौ स्वरूपों में से तीन महत्वपूर्ण पक्षों को लेकर आराधना होती है. इनमें एक देवी का पक्ष सत्य, दूसरा पक्ष ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी के रूप में होता है. जबकि तीसरा पक्ष खुशहाली और ऐश्वर्य के रूप में होता है. आज कार्यक्रम में वह महिला सशक्तिकरण के रूप में कार्यक्रम में मौजूद हैं. साथ ही इस बात का प्रतीक हैं कि सब कुछ हो सकता है, बस एक सतत प्रयास की आवश्यकता है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लखनऊ की बेटी इसरो वैज्ञानिक करिधल श्रीवास्तव का कार्यक्रम में उपस्थित रहना बेटियों को इस क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है. उनकी सफलता यह बताती है कि कुछ भी असंभव नहीं है. केवल प्रयास की आवश्यकता है, इसके बाद सफलता आपके पीछे-पीछे घूमती है. सीएम ने कहा कि उत्तर को दक्षिण से जोड़ने का काम कर रहीं पद्मश्री हेमा प्रभा सोफिया ने अपना उद्बोधन भले ही असमिया में दिया हो, लेकिन उनके सारे भाव हर व्यक्ति समझ रहा था. हमारी संवेदनाओं को व्यक्त करने में भाषा बाधक नहीं हो सकती है. उन्होंने हाथ की कारीगरी के माध्यम से अपने हुनर को एक मंच दिया, जो सशक्तिकरण के एक मॉडल को प्रस्तुत करता है.


एचसीएल की चेयरपर्सन रोशनी नादर मल्होत्रा ने उद्योग को दी ऊंचाइयां

एचसीएल की चेयरपर्सन रोशनी नादर मल्होत्रा ने सामाजिक कार्यों संग अपने सामर्थ्य से उद्योग को नई ऊचाईयां देकर एक नई कहानी लिखी है. उनकी यह सफलता दर्शाती है कि हर क्षेत्र में संभावनाएं हैं. केवल उन संभावनाओं को समय से चुनने और फिर उस पर सरपट दौड़ने की आवश्यकता है. हमारी सरकार ने वर्ष 2020 में नारी सम्मान, सुरक्षा और स्वावलंबन को लेकर मिशन शक्ति की शुरुआत की थी. लेकिन इससे पहले ही उत्तर प्रदेश पुलिस में महिला कर्मियों की 20 प्रतिशत भर्ती को सुनिश्चित किया गया था.

यूपी पुलिस में 40 हजार महिला कर्मी

वर्ष 1947 से लेकर के 2017 तक यूपी पुलिस में महिला कार्मिक दस हजार के आसपास थी, लेकिन यह संख्या आज बढ़कर 40 हजार हो गयी है. इतना ही नहीं उन्हें फील्ड का काम सौंपा जा रहा है, जिसकी वह बखूबी जिम्मेदारी निभा रहीं हैं. मिशन शक्ति का ही परिणाम है कि एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में महिला संबंधी अपराधों में काफी गिरावट आई है. साथ ही ऐसे अपराधियों को सर्वाधिक सजा दिलाने वाला राज्य भी उत्तर प्रदेश बन गया है.

वोकल फॉर लोकल और लोकल फॉर ग्लोबल को नई ऊंचाइयां दी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वर्तमान में प्रदेश सरकार एक करोड़ परिवारों को पेंशन की सुविधा दे रही है. इनमें से 31 लाख से अधिक निराश्रित महिलाएं शामिल हैं. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में एक करोड़ 75 लाख परिवार को फ्री में उज्ज्वला रसोई गैस के कनेक्शन उपलब्ध करवाए गए हैं. इन सभी को जल्द से जल्द आधार से लिंक किया जा रहा है, ताकि दीपावली से पहले उन्हें फ्री में सिलेंडर उपलब्ध कराया जा सके. इतना ही नहीं प्रदेश में 55 लाख से अधिक परिवारों को आवास उपलब्ध कराए गए हैं.

पीएम मोदी के नेतृत्व में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ- मातृ वंदना अभियान 

प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के माध्यम से 66 लाख परिवारों को मलिकाना अधिकार दिलवाया गया है. इन सभी योजनाओं में अधिकतर महिला लाभार्थी शामिल हैं. पिछले 9 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ से लेकर मातृ वंदना अभियान चलाया जा रहा है. प्रदेश सरकार बेटी के जन्म से लेकर स्नातक तक की पढ़ाई के लिए मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत 15 हजार रुपये की सहायत प्रदान कर रही है. जबकि बेटी की शादी के लिए सामूहिक विवाह योजना के माध्यम से 51 हजार रुपए की मदद की जा रही है. अब तक 3 लाख से अधिक गरीब बेटियों की शादी की जा चुकी है.

प्रदेश को बनाया एक्सपोर्ट हब

वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट में ज्यादात्तर लाभार्थी और प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों में महिलाएं शामिल हैं. जिन्होंने इसको एक मॉडल के रूप में प्रस्तुत किया है. इस मॉडल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वोकल फॉर लोकल और लोकल फॉर ग्लोबल अभियान को नई ऊंचाई देने में अहम भूमिका निभायी है. हमने महिलाओं को टेक्नोलॉजी, डिजाइन, पैकेजिंग के साथ मार्केटिंग के साथ जोड़ने का काम किया तो उन्होंने प्रदेश को एक्सपोर्ट के हब के रूप में प्रस्तुत करने में मदद की.

टेक होम राशन की सुविधा

उन्होंने कहा कि पहले सरकारी राशन की दुकान में अक्सर विवाद होता था. जब से महिला स्वयं सहायता समूह को इसकी जिम्मेदारी दी गयी है सारे विवाद खत्म हो गये हैं. पहले बाल विकास विभाग की ओर से दिये जाने वाले पोषाहार को लेकर शिकायतों आती थीं जब से महिला स्वयं सहायता समूह ने इसका संचालन शुरू किया है तब से टेक होम राशन की सुविधा सफलतापूर्वक आगे बढ़ रही है.

कार्यक्रम में महिला अधिकारी मौजूद रहीं

कार्यक्रम में महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार मंत्री बेबी रानी मौर्य, लखनऊ मेयर सुषमा खर्कवाल, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त मनोज सिंह, प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद, डीजीपी विजय कुमार, डीजी ट्रेनिंग रेणुका मिश्रा, मंडलायुक्त रौशन जैकब, बाल एवं महिला सुरक्षा संगठन की एडीजी पद्मजा चौधरी, बाल एवं महिला सुरक्षा संगठन की एसपी रवीना त्यागी, पुलिस टेलीकॉम डीआईजी सुनीता शर्मा आदि मौजूद रहीं.

Also Read: Mission Shakti 4.0: सीएम योगी बोले खुद में इच्छा शक्ति और सरकार के समर्थन से कुछ भी कर सकती हैं महिलाएं

Next Article

Exit mobile version