11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम योगी ने अयोध्या में 20 हजार करोड़ की 44 परियोजनाओं का किया लोकार्पण-शिलान्यास, समदा झील भी तैयार

बुधवार को अयोध्या पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने दौरे के दूसरे दिन भगवान राम के शहर में 20 हजार करोड़ की सौगात दी .

लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या के विकास की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा है कि 6 महीने में अयोध्या की सड़कें दिल्ली के राजपथ की तरह लगेंगी. जिला में 32 हजार करोड़ के विकास कार्य हो रहे हैं. भरत कूप विकसित किया जाएगा. सूरजकुंड पर लाइट एंड साउंड शो दिखाया जाएगा. बुधवार को अयोध्या पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने दौरे के दूसरे दिन गुरुवार को भगवान राम के शहर में 44 परियोजना का लोकार्पण और शिलान्यास कर को 20 हजार करोड़ की सौगात दी. सीएम ने जिन परियोजनाओं का लोकार्पण किया है इनमें 54.33 करोड़ से तैयार समदा झील के अलावा 54.37 करोड़ की लागत से तैयार दर्शननगर-भरतकुंड मार्ग है. 111.24 करोड़ से गुप्तारघाट पर जनसुविधाएं विकसित की गई हैं. सवा करोड़ की लागत से गणेशकुंड सहित 7 कुंडों के सौंदर्यीकरण की परियोजना शामिल हैं.

इन योजनाओं का शिलान्यास किया

4.75 करोड़ की लागत से 10.32 किमी पंचकोसी परिक्रमा पथ के चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण के अलावा 23 किमी के 14 कोसी परिक्रमा पथ और एनएच-27 से पुराने पुल तक सड़क निर्माण,चिकित्सा महाविद्यालय इमरजेंसी चिकित्सा कार्य की परियोजनाओं का शिलान्यास किया.मुख्यमंत्री ने नंदीग्राम में सभा को भी संबोधित करने के बाद लाभार्थियों को पीएम स्वनिधि योजना के प्रमाण पत्र वितरित किए. एक ब्लॉक एक उत्पाद के तहत रोजगार को लेकर महिलाओं को टूलकिट बांटा. दीदी स्मॉल दुकान की चाबी दी. मुख्यमंत्री ने नगर निगम चुनाव में भाजपा की जीत, अपने दौरे तथा स्थानीय योजनाओं पर चर्चा करते हुए लोगों को भरोसा दिलाया कि सरकार विकास की गति को कम नहीं होने देगी.

सूरजकुंड पर दिखाया जाएगा लाइट एंड साउंड शो

सीएम ने कहा कि भरत इस बात के उदाहरण हैं कि एक शासक का जनता के प्रति क्या दायित्व है. भरत की साधना स्थली करने का दर्शन करने आया हूं.रात 11 बजे सूरज कुंड देखा तो एहसास हुआ कि अयोध्या रहेगी और बनेगी. सांसद और विधायक सूरजकुंड पर लाइट एंड साउंड शो दिखाने का काम करेंगे. सूरजकुंड की तर्ज पर ही भरत कूप का विकास करेंगे. पूरे अयोध्या का विकास करेंगे. जमीन को सुरक्षित रखते हुए फिर से त्रेता युग की ओर ले जाने का कार्य किया जाएगा.

अयोध्या देश भर में आकर्षण का केंद्र बनेगा

पिछली सरकारों पर हमला करते हुए कहा कि पहले अयोध्या के लिए ट्रेन और सड़क तक नहीं था. अब गोरखपुर, लखनऊ से अयोध्या 1 घंटे में आ जाते हैं. अब एक नया अयोध्या बनने जा रहा है. 21 जून को योग महोत्सव के दिन अयोध्या देश भर में आकर्षण का केंद्र बनेगा.अयोध्यावासियों से अपील की कि इस दिन अयोध्या के हर घर में दीप जलाए जाने चाहिए.तैयारी अभी से शुरू करनी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें