सीएम योगी ने औद्योगिक आस्थानों और ओडीओपी सीएफसी की 13 परियोजनाओं का किया शुभारंभ
सीएम योगी आदित्यनाथ ने इंटरनेशनल ट्रेड शो के द्वितीय संस्करण के कर्टेन रेजर कार्यक्रम को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि 25 से 29 सितंबर तक ग्रेटर नोएडा में इंटरनेशनल ट्रेड शो आयोजित होगा.
लखनऊ: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को लोकभवन में आयोजित इंटरनेशनल ट्रेड शो के द्वितीय संस्करण के कर्टेन रेजर सेरेमनी के मौके पर कहा कि यूपी को बीमारू राज्य बनाना एक राजनीतिक मानसिकता थी. अब हमने इसे देश की दूसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बनाया है. यूपी में परंपरागत कारीगर, शिल्पकार और युवा उद्यमी जो पहले निराश था, आज उसके चेहरे पर उत्साह दिखता है. उत्तर प्रदेश की ओडीओपी योजना आज आत्मनिर्भर भारत की आधारशिला बन चुकी है. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने औद्योगिक आस्थानों और ओडीओपी सीएफसी की 13 परियोजनाओं का शुभारंभ किया. साथ ही विभिन्न जनपदों के परंपरागत हस्तशिल्पियों और कारीगरों को सम्मानित किया.
Also Read: UP Politics: क्या बढ़ रही है जयंत और अखिलेश यादव के बीच दूरी, रालोद की टिप्पणी के बाद चर्चा शुरू