Loading election data...

Gorakhpur News: मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का सीएम योगी ने किया शुभारंभ

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर दौरे पर है और आज उनके दौरे का दूसरा दिन है. गोरखनाथ मंदिर में आयोजित मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने गोरखनाथ की पवित्र माटी को कलश में भर कर कार्यक्रम की शुरुवात की.

By Rajneesh Yadav | September 8, 2023 8:42 PM
an image

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी गोरखपुर दौरे पर मौजूद है और आज उनके दौरे का दूसरा दिन है. गोरखनाथ मंदिर में आयोजित मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने गोरखनाथ की पवित्र माटी को कलश में भर कर कार्यक्रम की शुरुवात की . मुख्यमंत्री योगी ने कहा की मेरा सौभाग्य है कि इस कार्यक्रम में आज गोरखपुर में मौजूद हूं. गोरखपुर की माटी को आज इस अमृत कलश के साथ जोड़ने का अवसर प्राप्त हो रहा है. प्रदेश भर के हर नगर निकाय से और विकासखंड से यह कलश एकत्र होकर की लखनऊ और दिल्ली ले जाएंगे. लखनऊ में आजादी का अमृत कलश की स्थापना हुई है. उस पवित्र कलश के स्थल पर ही प्रदेश का कलश स्थापित होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत में अपने आजादी का अमृत महोत्सव पूरी भव्यता और दिव्यता के साथ आयोजित किया गया है. यह हम सब का सौभाग्य है कि आजादी के अमृत काल के प्रथम वर्ष में हम सबको नए भारत का दर्शन हो रहा है. नए भारत के 140 करोड़ की आबादी को आगामी 25 वर्ष के बाद इस कार्य योजना के साथ आगे बढ़ने का एक और सबक प्रधानमंत्री मोदी ने उन सबको दिया है. देश अपने आजादी का शताब्दी महोत्सव जब मना रहा होगा. 2047 में उस समय कैसा भारत होगा.

Exit mobile version