यूपी सरकार बनायेगी 46 करोड़ खादी के मास्क, गरीबों को मुफ्त में देगी

लखनऊ : कोरोना से लड़ाई के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को ‘स्वदेशी मंत्र’ के तहत एक बड़ा फैसला लिया. अपने आवास पर कोरोना वायरस को लेकर की गयी तैयारी की समीक्षा के मद्देनजर सीएम योगी ने उच्चाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में सीएम योगी ने ‘खादी’ से मास्क बनाने […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 5, 2020 3:20 AM

लखनऊ : कोरोना से लड़ाई के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को ‘स्वदेशी मंत्र’ के तहत एक बड़ा फैसला लिया. अपने आवास पर कोरोना वायरस को लेकर की गयी तैयारी की समीक्षा के मद्देनजर सीएम योगी ने उच्चाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में सीएम योगी ने ‘खादी’ से मास्क बनाने का आदेश जारी किया.सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में खादी से 46 करोड़ स्पेशल मास्क बनाये जाएं. ये मास्क ट्रिपल लेयर होंगे और गरीबों को मुफ्त में दिये जायेंगे. इनकी खास बात यह होगी कि इन्हें धोकर फिर से इस्तेमाल किया जा सकेगा. आम जनता के लिए ये मास्क मामूली कीमत पर उपलब्ध कराये जायेंगे. सीएम ने इस दौरान अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनता को लॉकडाउन में किसी भी तरह की कमी न हो, उन्हें हर जरूरी चीज आसानी से उपलब्ध होती रहे.

Next Article

Exit mobile version