CM योगी ने किया तमंचा कल्चर की जगह लैपटॉप कल्चर देने का वादा, जनता से मांगा निकाय बोर्ड का ‘ ट्रिपल इंजन ‘

नगर निकाय चुनाव में जीत के लिए भाजपा ने सोमवार से प्रचार अभियान की शुरुआत कर दी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सहारनपुर, शामली और अमरोहा में जनसभा के दौरान जनता से वोट की अपील की. विकास को डबल इंजन की ताकत के साथ नगर निकायों के ट्रिपल इंजन को भी जोड़ने की जरूरत बताई

By अनुज शर्मा | April 24, 2023 9:28 PM
an image

लखनऊ. मुख्यमत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार से उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत कर दी है. पहले दिन सहारनपुर, शामली और अमरोहा में जनसभा कर मंच से तमंचा कल्चर की जगह लैपटॉप कल्चर को विकसित करने के लिए जनता का सहयोग मांगा. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ‘विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं है. महत्वपूर्ण बात यह है कि विकास के लिए भेजा गया पैसा उचित गंतव्य तक पहुंचे और विकास की गतिविधियों के लिए उपयोग किया जाए ‘.

दिल्ली- लखनऊ से आने वाला पैसा विकास परआए उसको विकास पर लगा सकें

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में उस प्रकार के नगर निकाय के बोर्ड बनाने की आवश्यकता है कि जो पैसा दिल्ली और लखनऊ से आए उसको विकास पर लगा सकें. गरीब तक पहुंचा सकें. नौजवानों तक पहुंचा सकें. अब डबल इंजन के साथ एक नया इंजन ट्रिपल इंजन ( नगर निकाय बोर्ड )के रूप में जुड़े जिसके कारण विकास की रफ्तार को कई गुना रफ्तार मिले. नौजवानों की आकांक्षाओं के अनुसार प्रदेश को आगे बढ़ाया जा सके.

एक करोड़ युवाओं को उनके ही क्षेत्र में रोजगार देंगे

एक करोड़ युवाओं को उनके ही क्षेत्र में रोजगार देंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आपने (जनतर )डबल इंजन की सरकार बनाई, पिछली (सपा- बसपा) सरकार ने पहचान का जो संकट खड़ा किया था उस पहचान से मुक्त करते हुए प्रदेश देश ओर दुनिया के सामने विकास के रूप में , उत्तम कानून व्यवस्था के रूप में पहचान दी. यूपी निवेश के गंतव्य के रूप में जाना जा रहा है. 35 लाख करोड़ रुपये के निवेश से एक करोड़ युवाओं के लिए नौकरी मिलेगी. विभिन्न योजनाओं के जरिए युवाओं को उनकी कमिश्ननरी से लेकर ब्लाक क्षेत्र में रोजगार देने की कोशिश है. उन्होंने गरीबों के लिए लोगों को

हमने ढोलकर बजाकर माफिया को रसातल में पहुंचाया

चुनावी जनसभा की शुरुआत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सहारनपुर में जनता रोड स्थित महराज सिंह डिग्री कॉलेज़ मैदान से की. यहां उन्होंने कहा कि आज यूपी में नो कर्फ्यू, नो दंगा, यहां सब चंगा है. अब यूपी कर्फ्यू के लिए नहीं, कांवड़ यात्रा के लिए पहचाना जा रहा है.अब ये हमें तय करना है कि हमारे शहरों में शोहदों का आतंक हो या हम इसे सेफ सिटी बनाएंगे.हम युवाओं के हाथों में तमंचा देखना चाहते हैं या टैबलेट-स्मार्टफोन.अमरोहा में मुख्यमंत्री ने कहा कि अमरोहा वालों ने ढोलक बजाकर अपनी प्राचीन कला को ऊंचाई दी है, तो हमने भी ढोलक बजाकर प्रदेश से माफिया को रसातल में पहुंचा दिया है.

Exit mobile version