CM Yogi Adityanath: सीएम योगी पहुंचे राजभवन, राज्यपाल से मुलाकात के बाद कैबिनेट विस्तार की सुगबुगाहट
सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) की राज्यपाल से मुलाकात के बाद यूपी में कैबिनेट विस्तार के कयास लग रहे हैं. यूपी में रालोद, सुभासपा के कोटे से मंत्री बनने हैं. इसके अलावा एक अन्य विधायक भी मंत्री बनने के लिए लंबे समय से लाइन में हैं.
लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने शुक्रवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से राजभवन में मुलाकात की. उन्होंने राज्यपाल को रोम रोम में राम पुस्तक भेंट की. सीएम की इस मुलाकात को यूपी में मंत्रिमंडल विस्तार की नजर से भी जोड़कर देखा जा रहा है. चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले यूपी में साथी दलों को मंत्री पद देने की सुगबुगाहट भी है. यह भी कहा जा रहा है कि एक-दो दिन में मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है.
बीजेपी की मिशन 80 की तैयारी
बीजेपी यूपी में मिशन 80 को मूर्त रूप देने में लगी है. इसी के तहत उसने अपने सहयोगी दलों को लोकसभा चुनाव में समझौते के तहत सीट देने की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है. एनडीए गठबंधन में दो नए दल शामिल हुए हैं. इनमें रालोद और सुभासपा हैं. सुभासपा को लोकसभा चुनाव में एक सीट और रालोद को दो सीटें देने पर संसदीय समिति में सहमति बन गई है. अनुप्रिया पटेल के अपना दल को दो और निषाद पार्टी को एक सीट दी जाएगी. कुल छह सीटें सहयोगी दलों को दी जाएगी.
जल्द हो सकता है मंत्रिमंडल विस्तार
निर्वाचन आयोग यूपी के दौरे पर है. माना जा रहा है कि 10 मार्च के बाद कभी भी चुनाव कार्यक्रम घोषित हो सकता है. इससे पहले सीट बंटवारे और मंत्री पद को लेकर पैदा हो रहे संशय को दूर किया जा रहा है. ओम प्रकाश राजभर आए दिन मंत्रिमंडल में शामिल होने की नई तारीख घोषित करते रहते हैं. उन्होंने इस बार होली से पहले मंत्री बनने की घोषणा की है. उनका कहना है कि यदि इस बार मंत्री नहीं बने तो होली नहीं मनाएंगे.