सीएम योगी ने की पीएम मोदी के अयोध्या दौरे के तैयारियों की समीक्षा, बोले- जनता के भावनाओं का हो सम्मान

सीएम योगी ने सरकार के वरिष्ठ मंत्री सूर्य प्रताप शाही व दयाशंकर सिंह तथा महापौर अयोध्या सहित स्थानीय प्रशासन के साथ वर्चुअल बैठक कर 30 दिसंबर को पीएम मोदी के अयोध्या दौरे के तैयारियों की समीक्षा की. इस दौरान आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

By Sandeep kumar | December 28, 2023 7:23 PM

सीएम योगी ने पीएम मोदी (PM Modi) के 30 दिसंबर को अयोध्या (Ayodhya) दौरे के तैयारियों का समीक्षा की. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने गुरुवार को प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री सूर्य प्रताप शाही (Surya Pratap Shahi) व दयाशंकर सिंह (Dayashankar Singh) तथा अयोध्या के महापौर (Ayodhya Mayor) सहित स्थानीय प्रशासन के साथ वर्चुअल बैठक (Virtual Meeting) कर कार्यक्रम के तैयारियों के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. सीएम योगी ने कहा कि वर्ष 2023 की विदा वेला पर पीएम मोदी का आगमन अयोध्या में ‘विकास के नए युग’ के प्रारंभ करने वाली होगी. इस अवसर पर देश को न केवल एक नए अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का उपहार मिलने जा रहा है, बल्कि अयोध्या को हजारों करोड़ की परियोजनाओं के उपहार भी मिलेगा. पीएम मोदी के रोड शो के लिए तय रूट पर सुरक्षा और साफ-सफाई की अच्छी व्यवस्था हो. पूरी अयोध्या राममय हो. स्थानीय मठ-मंदिरों को सजाएं. भव्य तोरण द्वार तैयार कराएं. जगह-जगह सांस्कृतिक मंडलियों द्वारा रुचिकर प्रस्तुतियां हों. पीएम मोदी के स्वागत हेतु अयोध्यावासी भी उत्सुक हैं, उन्हें यथोचित स्थान दें. साधु-संतगणों द्वारा पुष्पवर्षा कर पीएम मोदी का अभिनन्दन किया जाना है. उनसे संवाद बनाएं. यह रोड शो जनता के लिए है, ऐसे में उनके जनभावनाओं का सम्मान किया जाना चाहिए.

Also Read: PHOTOS: अयोध्या एयरपोर्ट बनकर हुआ तैयार, PM मोदी 30 दिसंबर को करेंगे लोकार्पण, जानें इसकी खासियत
यह बड़ा समारोह है इसलिए बड़ी संख्या में लोग आएंगे-सीएम योगी

सीएम योगी ने आगे कहा कि पीएम मोदी का यह अयोध्या दौरा हजारों करोड़ की परियोजनाओं का उपहार देने वाला होगा. यह आयोजन अति महत्वपूर्ण है, इसके दृष्टिगत भारत सरकार के सहयोग से स्थानीय प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां समय से पूरी कर ली जाएं. विशेष अवसर पर पीएम मोदी जनसभा को भी संबोधित करेंगे।.जनसभा में आसपास के जनपदों से डेढ़ से 2 लाख आम नागरिकों के आने की संभावना के दृष्टिगत सभी तैयारियां और अयोध्या को जोड़ने वाले प्रमुख मार्गो पर पर्याप्त पार्किंग व्यवस्था एवं जनसभा में आने वाले नागरिकों की आधारभूत सुविधाओं की पर्याप्त व्यवस्था की जाए. भीड़ प्रबंधन पर फोकस करें. जनसभा स्थल एवं अन्य प्रमुख स्थलों पर वाहनों की पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था हो और उन पार्किंगों के पास पर्याप्त जन सुविधाओं की भी व्यवस्था की जाए. चिकित्सकों की तैनाती करें.यह समारोह बड़ा है. बड़ी संख्या में जनभागीदारी होगी. इसलिए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध होने चाहिए. एरियल सर्विलांस भी हो. वर्दीधारी सुरक्षाकर्मियों के अलावा सादी वर्दी में भी पुलिस की तैनाती की जाए.पीएम मोदी के सुरक्षा प्रोटोकॉल का कड़ाई से अनुपालन करायें.

Also Read: यूपी में कड़ाके की ठंड में सरकार का बड़ा फैसला, नर्सरी से 12वीं तक के स्कूलों में रहेगी 15 दिन की छुट्टी
पड़ोस के जिलों से करें संपर्क-सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा कि निकटवर्ती जिलों के प्रशासन से संवाद कर यातायात प्रबंधन की रणनीति लागू करें. लखनऊ-गोरखपुर मार्ग पर कहीं जाम न लगे. डायवर्जन के बारे में समय से प्रचार-प्रसार करें. पीएम मोदी के रोड शो के रूट को आकर्षक ढंग से सजाएं. रूट में पड़ने वाली दुकान/व्यावसायिक प्रतिष्ठान खुली रहें. व्यवसायियों को अपने प्रतिष्ठान की साज सज्जा के लिए प्रोत्साहित करें. एयरपोर्ट से रेलवे स्टेशन के पूरे क्षेत्र में हमें स्वच्छता का विशेष ध्यान देना होगा. अयोध्या में कहीं भी सड़कों पर धूल तथा गन्दगी आदि न हो. आवश्यकतानुसार अतिरिक्त मैनपॉवर भी तैनात करें.

Next Article

Exit mobile version