Loading election data...

यूपी नगर निकाय चुनाव: वाराणसी में CM बोले- बुआ और बबुआ की सरकार युवाओं को तमंचा थमाती थी, हम दे रहे टैबलेट

योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को वाराणसी के शिवपुर स्थित मिनी स्टेडियम से नगर निकाय चुनाव के लिए जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान सपा, बसपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

By Sandeep kumar | May 2, 2023 10:40 AM

Lucknow : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को वाराणसी के शिवपुर स्थित मिनी स्टेडियम से नगर निकाय चुनाव के लिए जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान सपा, बसपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बुआ और बबुआ की पार्टी युवाओं के हाथ में तमंचा थमाती थी, हम युवाओं को टेबलेट देकर उन्हें तकनीकी रूप से सशक्त कर रहे हैं. आज पूरे प्रदेश में सुरक्षा का वातावरण है.

उन्होंने आगे कहा कि वाराणसी में भाजपा की विजय पक्की है और इसमें किसी को जरा भी संदेह नहीं है. वाराणसी के मेयर पद प्रत्याशी अशोक तिवारी पर बाबा विश्वनाथ और प्रधानमंत्री का आशीर्वाद है. उन्होंने कहा कि बीते 9 साल में काशी के साथ साथ पूरा देश बदल चुका है. हमने बिना भेदभाव के सरकारी योजनाओं का लाभ सबको प्रदान किया है.

मुरादाबाद को भाजपा सरकार में मिली विश्वस्तरीय पहचान- योगी

वहीं पिछले दिन मुरादाबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा था कि अब प्रदेश में कहीं गुंडाराज नहीं है. अब फिरौती के लिए कोई जबरन वसूली या अपहरण नहीं होता है. आम आदमी सुरक्षित महसूस करता है. और माफिया और गुंडे जो कभी सड़कों पर गर्व से घूमते थे, अब अपने गले में तख्तियां डालकर रहम की भीख मांग रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि कभी यहां का पीतल उद्योग मंदी का सामना करता था. कारीगर पलायन करते थे. लेकिन आज हमारी सरकार में मुरादाबाद का पीतल का कारोबार अपना परचम लहरा रहा है. निर्यात में वृद्धि हुई है, और यह अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त कर रहा है.

नगर निकाय चुनाव को लेकर सभी पार्टियां कर रहीं प्रचार

उत्तर प्रदेश में हो रहे नगर निकाय चुनाव को 2024 में होने वाले लोक चुनाव से पहले का सेमीफाइनल माना जा रहा है. वहीं इस चुनाव को शहरी मतदाताओं की जन भावनाओं को भांपने के लिए एक महत्वपूर्ण राजनीतिक कवायद के रूप में देखा जा रहा है. नगर निकाय चुनाव के लिए दो चरण में मतदान होगी. यह मतदान 4 और 11 मई को होना है, और मतगणना 13 मई को होगी. इसको लेकर प्रदेश में बीजेपी और सपा मेगा रैलियां और रोड शो आयोजित कर रहे हैं। वही दूसरी तरफ बसपा गली-गली नुक्कड़ सभाएं और घर-घर संपर्क कर प्रचार प्रसार कर रही है.

Next Article

Exit mobile version